WTC 2023 Final Day 5, Ind Vs Aus: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से करारी मात दी है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया दुनिया की पहली टीम बन गई है, जिसके पास सभी आईसीसी ट्रॉफी हैं. वहीं, भारतीय टीम का आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार बढ़ गया है.  मैच के पांचवें दिन भारत का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया. लंच से पहले टीम इंडिया की पूरी पारी 234 रनों में सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने 49 रन, अजिंक्य रहाणे ने 46 रन बनाएं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने चौर विकेट, स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट लिए हैं.

WTC 2023 Final Day 5, Ind Vs Aus: 49 रन पर आउट हुए विराट कोहली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांचवें दिन 444 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने 164 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. स्कोरबोर्ड में 15 रन ही जुड़े थे कि टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका लगा. 49 रन के स्कोर पर विराट कोहली आउट हो गए. स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली को स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच करा दिया. टीम इंडिया इस झटके से उबर पाती तभी दूसरा झटका लगा. रविंद्र जडेजा शून्य रन पर पवेलियन लौट गई. स्कॉट बोलैंड की आउट स्विंग गेंद जडेजा के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई.       

WTC 2023 Final Day 5, Ind Vs Aus: रहाणे नहीं झेल सके दबाव

 

लगातार दो विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की पूरी टीम बैकफुट पर आ गई. हालांकि, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर पारी को संभालने की कोशिश की थी. टीम की सारी उम्मीदें अब के.एस-अजिंक्य रहाणे की जोड़ी पर टिकी हुई थी. लेकिन, वह भी ज्यादा देर तक दबाव नहीं झेल सके. 46 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क की बाहर जाती गुड लेंथ डिलीवरी गेंद  अजिंक्य रहाणे के बल्ले का बहारी किनारा लेते हुए विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई. 212 रन पर टीम का छठा विकेट गिरा.       

WTC 2023 Final Day 5, Ind Vs Aus: 55 रनों पर गिरे भारत के सात विकेट

अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद स्कोरबोर्ड पर एक ही रन जुड़ा था. शार्दुल ठाकुर के रूप में टीम इंडिया का सातवां विकेट गिर गया. पहले पारी में अर्धशतक जड़ने वाले ठाकुर शून्य पर आउट हो गए. नाथन लायन गुड लेंथ गेंद ऑफ स्टंप की अंदर टर्न करा दी. इस गेंद को शार्दुल पढ़ नही सके और एलबीडब्लू आउट हो गए. टीम इंडिया को हार साफ दिख रही थी. 220 रन के स्कोर पर उमेश यादव के रूप में आठवां विकेट गिरा. इसके बाद नाथन लायन ने के.एस.भरत को कॉट एंड बोल्ड किया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

224 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया के नौ बल्लेबाज पवेलियन में थे. ऑस्ट्रेलिया को बस जीत के लिए केवल एक विकेट की दरकार थी. 63.3 ओवर में मोहम्मद सिराज के तौर पर टीम इंडिया का आखिरी विकेट गिरा. नाथन लायन की गेंद में रिवर्स स्वीप के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट्स पर स्कॉट बोलैंड को कैच थमा बैठे. पांचवें दिन भारत का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया. 55 रन के अंदर टीम इंडिया के सात विकेट गिर गए.