India vs Australia 4th Test Day 3: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच एक रोमांचक अंत की ओर पहुंचता हुआ नजर आ रहा है. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने संतोषजनक प्रदर्शन किया और खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने न सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाए बल्कि अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक भी जड़ा. गिल के अलावा विराट कोहली ने यहां अपने टेस्ट करियर का 29वां अर्धशतक जमाया. दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली के साथ रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद रहे. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है.

तीसरे दिन के पहले सेशन में ही आउट हो गए रोहित शर्मा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन पर ऑल आउट हो गई थी. जिसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर बिना कोई विकेट खोए 36 रन बनाए लिए थे. तीसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. रोहित शर्मा 35 रन बनाकर मैथ्यू कुहनेमान का शिकार बने. भारत का पहला विकेट 74 रनों के कुल स्कोर पर गिरा था.

रोहित का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए चेतेश्वर पुजारा ने अच्छी लय में दिख रहे शुभमन गिल का अच्छा साथ दिया. इसी बीच शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक भी पूरा कर लिया. टी ब्रेक तक गिल और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हो चुकी थी.

शुभमन गिल ने खेली 128 रनों की पारी

चाय के बाद मैदान पर लौटते ही टीम इंडिया की ये जोड़ी टूट गई. 121 गेंदों पर 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा चाय के बाद टॉड मर्फी की फिरकी में फंस गए. पुजारा का विकेट 187 रनों के कुल स्कोर पर गिरा. पुजारा के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली को भेजा गया. विराट कोहली ने गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप भी पूरी कर ली.

लेकिन ये पार्टनरशिप एक बड़ी पार्टनरशिप में तब्दील नहीं हो पाई और नाथन लॉयन ने शतकवीर शुभमन गिल को LBW कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. गिल ने 235 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली और 245 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए. गिल के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर रविंद्र जडेजा को बैटिंग के लिए भेजा गया.

विराट कोहली ने भारत में पूरे किए 4000 टेस्ट रन

विराट कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलते हुए भारत में 4000 टेस्ट रन पूरे किए. इसके थोड़ी ही देर बाद कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 29वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक विराट और जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है. विराट कोहली 59 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं तो रविंद्र जडेजा भी 16 रन के निजी स्कोर के साथ नाबाद हैं.