India vs Australia 4th Test Day 2: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी और चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत स्थिति हासिल कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रनों की पारी खेली तो कैमरून ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाते हुए 114 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं.

रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने कैमरून ग्रीन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 255 रन बना लिए थे. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने शानदार शतक जड़ा. उस्मान ख्वाजा और ग्रीन के बीच 5वें विकेट के लिए 208 रनों की शानदार साझेदारी हुई. लेकिन, रविचंद्रन अश्विन ने इस साझेदारी और ज्यादा आगे नहीं बढ़ने दिया. अश्विन ने 114 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे ग्रीन को श्रीकर भरत के हाथों स्टंप आउट करा दिया. ग्रीन ने अपनी पारी में 170 गेंदों का सामना किया और 18 चौके लगाए. ग्रीन का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए एलेक्स कैरी को अश्विन ने खाता भी नहीं खोलने दिया और वापस पवेलियन भेज दिया. कैरी के बाद मिचेल स्टार्क भी सिर्फ 6 रन बनाकर अश्विन का चौथा शिकार बने.

उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों पर बनाए 180 रन

अब क्रीज पर उस्मान ख्वाजा का साथ देने के लिए नाथन लॉयन को भेजा गया. लेकिन इस बार खुद ख्वाजा आउट होकर पवेलियन लौट गए. उस्मान ख्वाजा ने अपनी ऐतिहासिक पारी में 422 गेंदों का सामना किया और 21 चौकों की मदद से 180 रनों की पारी खेली. ख्वाजा को अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ख्वाजा का विकेट गिरने के बाद लगा कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 420-425 के स्कोर तक ऑल आउट हो जाएगी क्योंकि जब ख्वाजा आउट हुए उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 409 रन था. ऑस्ट्रेलिया के पास अब बल्लेबाजों के रूप में आखिरी के खिलाड़ी ही बचे थे और भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार वापसी कर ली थी.

नाथन लॉयन और टॉड मर्फी ने दिया शानदार योगदान

लेकिन 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए नाथन लॉयन और ख्वाजा के आउट होने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए टॉड मर्फी ने न सिर्फ भारतीय गेंदबाजों को पसीना बहाने के लिए मजबूर किया बल्कि अपनी टीम के लिए तेजी से रन भी बनाए. लॉयन और मर्फी के बीच 9वें विकेट के लिए 117 गेंदों पर 70 रनों की अहम पार्टनरशिप हुई. लेकिन अश्विन ने 41 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे मर्फी को LBW आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया. मर्फी अश्विन के 5वें शिकार बने.

रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए सबसे ज्यादा 6 विकेट

मर्फी के बाद अश्विन ने 34 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे लॉयन को भी आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को समाप्त कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुहनेमान 0 पर नॉट आउट रहे. टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी के खाते में 2 विकेट आए तो रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला. उमेश यादव के नसीब में 1 विकेट भी नहीं आया. ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.