India vs Australia 4th Test Ahmedabad: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी और चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से उस्मान ख्वाजा और ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 255 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा ने अहमदाबाद में अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ा. ख्वाजा का भारत में और भारत के खिलाफ ये पहला टेस्ट शतक है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर ख्वाजा 104 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे. उनके साथ कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर नॉट आउट रहे. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए तो रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के खाते में 1-1 विकेट आया.

स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया था फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को चौथे टेस्ट मैच का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि, अश्विन ने इस जोड़ी को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया और ट्रेविस को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, वे 32 रन बनाकर आउट हुए.

ट्रेविस और ख्वाजा के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप हुई. ट्रेविस का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए मार्नस लाबुशेन के बल्ले ने आज उनका साथ नहीं दिया. लाबुशेन सिर्फ 3 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

रविंद्र जडेजा ने कप्तान स्टीव स्मिथ को किया क्लीन बोल्ड

लाबुशेन के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने ख्वाजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई. स्मिथ के इरादों को देखकर ऐसा लग रहा था कि आज वे एक बड़ी पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरे हैं लेकिन जडेजा ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

स्मिथ 135 गेंदों में 38 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. कप्तान के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर आए पीटर हैंड्सकॉम्ब भी भारतीय अटैक का सामना नहीं कर पाए और 17 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के बीच हुई 85 रनों की पार्टनरशिप 

हैंड्सकॉम्ब के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए कैमरून ग्रीन को भेजा गया. ग्रीन ने ख्वाजा का न सिर्फ भरपूर साथ दिया बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिए तेजी से रन भी बटोरे. दिन का खेल खत्म होने तक ग्रीन और ख्वाजा के बीच 5वें विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.

उस्मान ख्वाजा जहां 251 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर नॉट आउट हैं तो कैमरून ग्रीन 64 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक रोकना है तो टीम इंडिया के गेंदबाजों को दूसरे दिन के पहले सेशन में ख्वाजा और ग्रीन के साथ-साथ 2-3 बल्लेबाजों के विकेट और चटकाने होंगे.