भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 20 रनों से बाजी मारकर सीरीज में 3-1 से जीतने के बाद टॉप पर पहुंच गया है.  अब दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी T20 मुकाबला 03 दिसंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस जीत के बाद भारत ने पाकिस्तान का T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत की जीत

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायपुर के मैदान पर खेले गए चौथे T20 मैच में 20 रनों से जीत दर्ज कर 3-1 से टॉप पर पहंच चुका है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी और उसे 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

रिंकू की कमाल बल्लेबाजी

चौथे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया था. रिंकू सिंह ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. रिंकू ने 28 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्का लगाया. वहीं ओपनर बल्लेबाजों यशस्वी जायसावल ने 37 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रनों का योगदान दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 19 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. देखा जाए तो भारत ने आठ रनों पर आखिरी 5 विकेट खोए. 

पाकिस्तान को किया पीछे

भारत अब सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम बन गया है. इस मामले में भारत ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पाकिस्तान ने अब तक 226 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 135 मैच जीते हैं. वहीं भारतीय टीम ने 213 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 136 में जीत हासिल हुई. अब भारतीय टीम पाकिस्तान को पछाड़ कर टॉप पर पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड टीम इस मामले में तीसरे नंबर पर है, जिसने 200 T20 मैचों में से 102 में जीत हासिल की है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (95) और साउथ अफ्रीका (95) का नाम आता है.