IND vs AUS 3rd Test LIVE Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से 5 मार्च तक खेला जाएगा. भारत ने मेहमान टीम को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रन से और दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से हराकर अजेय बढ़त ले ली है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा निर्णायक मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर भारत यह मैच जीता तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी. 

भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच की टाइमिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. 1 से 5 मार्च को खेला जाने वाला टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस सुबह 9.00 बजे होगा.

कहां देखें लाइव मैच (IND vs AUS 3rd Test LIVE Streaming)

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा अगर आप बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर भी लाइव देख सकते हैं. 

टीम इंडिया स्क्वॉड (Team India Squad)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, जयदेव उनादकट, सूर्य कुमार यादव और उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड (Australia Squad)

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलेंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट 2023: शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. टेस्ट मैच के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एक वनडे सीरीज भी होनी है, जो क्रमश: 17,19 और 20 मार्च को मुंबई, विशाखापत्तनम और चेन्नई में खेली जाएगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें