ICC T20 World Cup 2022 Semi Final Live Streaming: New Zealand vs Pakistan, India Vs England | ICC T20 World Cup 2022 Points Table India, Group 1, Group 2: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला सीधा इंग्लैंड की टीम से होगा. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में 10 नवंबर यानी कल खेला जाएगा. ऐसा चौथी बार होगा, जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैड से भिडे़गी. इंडिया टीम टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैड को दो बार हरा चुकी है. इंग्लैंड की टीम केवल एक बार मुकाबला जीतने में सफल रही है. वहीं दोनों टीमें अब तक 22 बार T20 क्रिकेट में भिड़ हैं. इनमें से भारतीय टीम ने 12 बार मुकाबला जीता है, तो इंग्लैंड ने केवल 10 बार. आइए जानते हैं इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने जा रहे कल के मुकाबले को कहां और कैसे देख सकते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल कब खेला जाएगा? (ICC T20 World Cup 2022 Semi Final India Vs England)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

T20 World Cup 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार यानी 10 नवंबर को खेला जाएगा. 

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा? (Ind Vs Eng Venue)

T20 World Cup 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवन में खेला जाएगा. 

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल किस समय खेला जाएगा? (India Vs England Match Time)

T20 World Cup 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी 1:00 बजे होगा. 

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें? (LIVE Telecast ICC T20 World Cup India Vs England)

T20 World Cup 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (India Vs England Match LIVE Streaming)

T20 World Cup 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं. मैच की  लाइव अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 

दोनों टीमें इस प्रकार (India Vs England PlayingXI)

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की टीम: जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें