ICC T20 World Cup India Vs England: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए क्या कहती है Weather Report
ICC T20 World Cup 2022 India Vs England semifinal match 2: भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में मुकाबला होना है. ये मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. लेकिन क्या मौसम की खराबी के चलते मैच हो पाएगा? जानिए डीटेल.
ICC T20 World Cup 2022 India Vs England semifinal match Weather Condition Forecast: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला काफी शानदार रहा. जहां पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. पाकिस्तान की टीम 13 साल बाद टी10 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. अब कल यानी गुरुवार की बात करें, तो भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में मुकाबला होना है. ये मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. दरअसल टूर्नामेंट में काफी मुकाबले बारिश की वजह से धुल गए हैं.ऐसे में संभावना है कि कल बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं कल के मौसम का हाल.
कैसे रहेगा एडिलेड के मौसम का हाल (Adelaide oval weather)
भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रहे एडिलेड ओवल में मुकाबले की बात करें, तो वहां गुरुवार को 40% बारिश की संभावना दर्ज की गई है. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार, एडिलेड में सुबह बारिश की संभावना है. इस दौरान आंधी तूफान की संभावना लगाई जा रही है. यहा मिनिमम टेंपरेचर 17 डिग्री सेल्सियस और मैक्सीमम टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
T20 World Cup 2022 भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा चुके हैं कुल 22 मैच
टी20 क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 22 मैच खेले जा चुके हैं जहां टीम इंडिया ने 12 और इंग्लैंड ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा अगर टी20 वर्ल्ड कप की बात की जाए तो भारत और इंग्लैंड की टीमें 2007, 2009 और 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी हैं. टी20 विश्व कप में खेले गए 3 मुकाबलों में भारत ने 2 और इंग्लैंड ने 1 मैच जीता है.
T20 World Cup 2022 टीम इंडिया ने इंग्लैंड के दौरे पर जीती थी टी20 सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया इस साल जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, जहां 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. टीम इंडिया ने इस टी20 सीरीज में 2 मैचों में जीत दर्ज की थी तो वहीं इंग्लैंड को 1 मैच में जीत नसीब हुई थी.