WTC Final 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस अभी टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया से हार का शोक मना ही रहे थे कि एक झटका लग गया है. भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और टीम इंडिया पर ICC ने पेनाल्टी लगा दी है. दरअसल, गिल ने खेल के चौथे दिन आउट होने के बाद अंपायर के फैसले पर एक ट्वीट किया. इस पर ICC ने जुर्माना लगाया है. इसके अलावा स्लो ओवर के चलते टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया पर भी जुर्माना लगा है.

ICC ने गिल पर ठोका जुर्माना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICC के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इंडिया टारगेट से 5 ओवर शॉर्ट रहा. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर शॉर्ट किया. निर्धारित समय में ओवर न फेंक पाना ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 का उल्लंघन है. इसके चलते 20-20 फीसदी मैच फीस की पेनाल्टी लगी है. इसके अलावा भारतीय ओपनर शुभमन गिल पर भी जुर्माना लगा है. इसके तहत 115 फीसदी का फाइन लगा है. जारी डिटेल के मुताबिक गिल ने आर्टिकल 2.7 का उल्लंघन किया है. क्योंकि उन्होंने मैच के चौथे दिन आउट होने के बाद ट्विटर पर अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए थे. 

लगातार दूसरी बार फाइनल में हारा इंडिया

टेस्ट वर्ल्ड कप चैंपियनशिप (WTC2023) में भारत लगातार दूसरी बार हारा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए, जिसके जबाव में इंडिया 296 रन ही बना पाई. आजिंक्या रहाणे और शार्दुल ठाकुर की साझेदारी ने फॉलो-ऑन से बचाया. लेकिन दूसरी पारी में अजिंक्या रहाणे के अलावा कोई बल्लेबाज कंगारुओं के खिलाफ टिक नहीं पाया .