ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में न्यूजीलैंड ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है. राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड के कुल चार अंक भी हो गए हैं. वहीं, नेट रन रेट में भी काफी इजाफा किया है. न्यूजीलैंड अंक तालिका में पहले नंबर पर बना हुआ है.  विश्वकप शुरू होने के पांच दिन बाद हर टीम ने अपना एक मुकाबला खेल लिया है. पांच टीमों ने अंक तालिका में खाता खोल लिया. वहीं, पांच टीमों को अभी इंतजार करना होगा. जानिए न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड्स मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल.

ICC Cricket World Cup 2023, Points Table: प्वाइंट्स टेबल का जानिए पूरा हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीदरलैंड्स को 99 रन से हराने के बाद न्यूजीलैंड के चार अंक हैं. साथ ही नेट रन रेट +1.958 है. अंक तालिका में न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है. श्रीलंका को 102 रनों से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट +2.040 है. दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान +1.620 के साथ तीसरे पायदान पर है.  बांग्लादेश +1.438 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत पांचवें नंबर पर है. भारत का नेट रन रेट +0.883

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रन रेट
न्यूजीलैंड 2 02 0 0 0 2 +1.958 
साउथ अफ्रीका 1 01 0 0 0 2 +2.040
पाकिस्तान 1 01 0 0 0 2 +1.620
बांग्लादेश 1 01 0 0 0 2 +1.438
भारत 1 1 0 0 0 2 +0.883
ऑस्ट्रेलिया 1 0 1 0 0 0 - 0.883
अफगानिस्तान 1 0 1 0 0 0 -1.438
नीदरलैंड्स 2 00 2 0 0 0 -1.800
श्रीलंका 1 00 1 0 0 0 -2.040
इंग्लैंड 1 0 1 0 0 0 -2.149 

ICC Cricket World Cup 2023, Schedule: मंगलवार को दो मैच

विश्वकप 2023 में मंगलवार 10 अक्टूबर 2023 को दो मैच है. इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला के मैदान में खेला जाएगा. इसके अलावा पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच मैच राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार मिली है. इंग्लैंड की टीम न सिर्फ मैच जीतकर अंक तालिका में अपना खाता खोला चाहेगी. साथ ही अपने नेट रन रेट को सुधारना चाहेगी. वहीं, पाक ने पहले मैच में नीदरलैंड्स को 81 रनों से हराया था. दूसरी तरफ श्रीलंका को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों से हार मिली थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आपको बता दें कि विश्वकप 2023 राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा. इसमें हर टीम एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. आखिरी में प्वाइंट्स टेबल पर टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. वहीं, यदि दो टीमों के एक ही प्वाइंट्स होंगे तो बेहतर नेट रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. सेमीफाइनल जीतने वाली दो टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में 19 नवंबर को फाइनल मैच खेलेंगी.