National Sports Awards 2022: केंद्र सरकार ने 2022 के लिए राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कारों का एलान कर दिया है. इस बार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल अचंता को दिया जाएगा. अर्जुन पुरस्कार के लिए 25 खिलाड़ियों को चुना गया. द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए पांच कोच सम्मानित किए जाएंगे और तीन कोच को लाइफटाइम श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 नवंबर को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान करेंगी. युवा मामले और खेल मंत्रालय ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022 की घोषणा की.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार की ओर से हर साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार खेल जगत में उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए दिए जाते हैं. इस साल पहली बार, केवल ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे. खिलाड़ियों/कोच/संस्थाओं को एक डेडिकेटेड पोर्टल के जरिए स्वयं-आवेदन करने की अनुमति दी गई थी. इस साल इन पुरस्कारों के लिए बड़ी संख्या में नॉमिनेशन मिले थे. इन पर जस्टिस एएम खानविलकर (रिटायर्ड) की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने विचार किया. 

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार 2022 

 

 

 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें