FIFA World Cup 2022 Ticket Price: फुटबॉल का खुमार अब शुरू होने जा रहा है. फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वर्ल्ड कप 2022 इस बार कतर की मेजबानी में हो रहा है. आमतौर पर इतना बड़ा इवेंट स्टेडियम में बैठकर देखने का मजा ही कुछ और होता है. लेकिन, फीफा के टिकट की कीमत सुनकर आप चौंक सकते हैं. आमतौर पर क्रिकेट या हॉकी खेल देखने आए फैंस के लिए टिकट खरीदना आसान भी होता है और फुटबॉल के मामले में किफायती भी. लेकिन, फीफा के टिकट की कीमत सुनकर आप इसे घर बैठकर टीवी पर ही देखना पसंद करेंगे. 

बुक हो चुके हैं ज्यादातर टिकट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FIFA की वेबसाइट के मुताबिक, ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के ज्यादातर टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. FIFA की वेबसाइट पर ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक के टिकट्स मौजूद हैं. अभी ग्रुप स्टेज के मैचों के टिकट ऑनलाइन हैं. ऑफलाइन टिकट्स भी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बिकेंगे.

कितनी है टिकट्स की कीमत?

कतर ने वर्ल्ड कप टिकट्स की कीमत ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक अलग-अलग कैटेगरी में रखी है. इसके अलावा स्टेडियम और सिटिंग कैपेसिटी के हिसाब से भी कीमत तय की गई हैं. ये टिकट फीफा की वेबसाइट्स के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी मिलेंगे. हर जगह कीमत अलग-अलग हो सकती हैं. साथ ही कतर ने अपने देशवासियों और विदेशी फैन्स के लिए अलग-अलग टिकट विंडो दी हुई है.

ग्रुप स्टेज से फाइनल तक टिकट की कीमत (भारतीय रुपए)

- ग्रुप स्टेज मुकाबलों में टिकट्स की लगभग कीमत: 53 हजार से 4.79 लाख रुपए तक

- प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 37 हजार रुपए से 18 लाख रुपए तक

- क्वार्टर फाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 47 हजार रुपए से 3.40 लाख रुपए तक

- सेमीफाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 77 हजार रुपए से 3.5 लाख रुपए तक

- फाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 2.25 लाख रुपए से 13.39 लाख रुपए तक

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें