FIFA World Cup Golden Boot Winners: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) आखिरकार अर्जेंटीना (Argentina) के नाम हो ही गया है. अर्जेंटीना तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 में चैम्पियन बन गई है. इसका इंतजार अर्जेंटीना ने 36 साल तक किया. पूरी दुनिया में लोग अर्जेंटीना और मेसी के लिए जश्न मना रहे हैं. मेसी ने क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद खुद कहा था कि 18 दिसंबर को होने वाला फाइनल देश के लिए उनका आखिरी मैच होगा. टूर्नामेंट में फाइनल के बाद कुछ बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड्स भी दिए गए. आइए जानते हैं फीफा के इतिहास में अब तक किसके नाम रहा गोल्डन बूट (Golden Boot) और किसने मारे सबसे ज्यादा गोल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, गोल्डन बूट और गोल्डन शूज अवॉर्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल किए हैं. इस अवॉर्ड की शुरुआत 1982 में हुई, तब इसका नाम गोल्डन शू था. फिर 2010 में इसे चेंज करके गोल्डन बूट किया गया. वहीं साल 1994 में ये निर्णय लिया गया कि अगर दो खिलाड़ियों के गोल की संख्या समान हो तो फिर ये देखा जाएगा असिस्ट किस खिलाड़ी ने किए. आइए यहां जानते हैं सबसे ज्यादा गोल्डन बूट किसके नाम दर्ज हुए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

गोल्डन बूट विनर्स (Golden Boot Winners)

विश्व कप विजेता   गोल
2018 रूस जेम्स रॉड्रिग्जहैरी केन (इंग्लैंड) 6
2014 ब्राजील जेम्स रॉड्रिग्जजेम्स रॉड्रिग्ज (कोलंबिया ) 6
2010 साउथ अफ्रीका थॉमस मुलरथॉमस मुलर (जर्मनी) 5
2006 जर्मनी मिरोस्लाव क्लोजमिरोस्लाव क्लोज (जर्मनी) 5
2002 कोरिया / जापान रोनाल्डोरोनाल्डो (ब्राजील) 8
1998 फ्रांस डेवोर सुकेरडेवोर सुकेर (क्रोएशिया)     6
1994 यू एस ए ओलेग सालेंकोओलेग सालेंको (रूस) 6
  रिस्टो स्टोइकोवरिस्टो स्टोइकोव (बुल्गारिया)     6
1990 इटली     साल्वाटोर सिच्लाचीसाल्वाटोर सिच्लाची (इटली) 6
1986 मेक्सिको गैरी लिनेकरगैरी लिनेकर (इंग्लैंड) 6
1982 स्पेन पाउलो रोसीपाउलो रोसी (इटली) 6
1978 अर्जेंटीना मारियो केम्पेसमारियो केम्पेस (अर्जेंटीना) 6
1974 वेस्ट जर्मनी ग्रीजोगोर्ज लाटोग्रीजोगोर्ज लाटो (पोलैंड) 7
1970 मैक्सिको गर्ड मुलरगर्ड मुलर (वेस्ट जर्मनी) 10
1966 इंग्लैंड यूसेबियोयूसेबियो (पुर्तगाल) 9
1962 चिली फ्लोरियन अल्बर्टफ्लोरियन अल्बर्ट (हंगरी) 4
  वेलेंटिन इवानोववेलेंटिन इवानोव (रूस)  4
  गार्रिनचागार्रिनचा (ब्राजील )  4
  ड्रेजन जरकोविचड्रेजन जरकोविच (यूगोस्लाविया) 4
  लियोनेल सांचेजलियोनेल सांचेज (चिली) 4
  वाववाव (ब्राजील)  4
1958 स्वीडन जस्ट फोंटेनजस्ट फोंटेन (फ्रांस) 13
1954 स्विट्ज़रलैंड संदोर कॉसिससंदोर कॉसिस (हंगरी) 11
1950 ब्राजील एडेमीर (ब्राजील) 8
1938 फ्रांस लियोनिडासलियोनिडास (ब्राजील)     7
1934 इटली     ऑल्डरिचऑल्डरिच नेजेडली (चेकोस्लोवाकिआ) 5
1930 उरुग्वे स्टेबिलस्टेबिल (अर्जेंटीना) 8