Divya Kakran vs Arvind Kejriwal: पहलवान दिव्या काकरान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच क्या है विवाद, यहां समझें पूरा मामला
Divya Kakran and Arvind Kejriwal: दिव्या काकरान ने दिल्ली सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनके जवाब में दिल्ली सरकार की ओर से भी अपनी सफाई दी गई है. पहलवान दिव्या काकरान और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के बीच चल रहे इस घमासान में बीजेपी भी कूद पड़ी है.
Divya Kakran and Arvind Kejriwal: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली पहलवान दिव्या काकरान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिव्या ने दिल्ली सरकार (Government of Delhi) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनके जवाब में दिल्ली सरकार की ओर से भी अपनी सफाई दी गई है. पहलवान दिव्या काकरान और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के बीच चल रहे इस घमासान में बीजेपी (BJP) भी कूद पड़ी है. वहीं दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दिव्या को 50 लाख रुपये के ईनाम से सम्मानित करेगी.
आखिर क्या है मामला
बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में दिव्या काकरान ने महिलाओं के 68 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. दिव्या की इस जीत के बाद देश भर से उन्हें बधाइयां मिल रही थीं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर दिव्या को बधाई दी थी. केजरीवाल का ट्वीट आने के बाद दिव्या ने उन्हें टैग करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ''मेडल की बधाई देने के लिए दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री को तहे दिल से धन्यवाद. मेरा आपसे एक निवेदन है कि मैं पिछले 20 साल से दिल्ली में रह रही हूं और यहीं अपने खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हूं. लेकिन अभी तक मुझे राज्य सरकार से किसी तरह की कोई ईनाम राशि नहीं दी गई और न कोई मदद दी गई.''
दिव्या ने एक अन्य ट्वीट में अरविंद केजरीवाल को लिखा, ''मैं आपसे इतना निवेदन करती हूं कि जिस तरह आप अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं जो दिल्ली के होकर किसी अन्य स्टेट से भी खेलते हैं, उसी तरह मुझे भी सम्मानित किया जाए.''
दिव्या के ट्वीट के बाद मची सियाली खलबली
दिव्या के इस ट्वीट के बाद देश की राजनीति में हलचल मच गई. इसके बाद दिव्या ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जहां उन्होंने कहा कि साल 2017 में मेडल जीतने के बाद उन्होंने केजरीवाल से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने दिव्या को मदद का आश्वासन दिया था. दिव्या ने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें कभी भी, किसी भी तरह की कोई मदद नहीं दी.
दिव्या के आरोपों पर दिल्ली सरकार ने क्या कहा
दिव्या काकरान के इन आरोपों पर दिल्ली सरकार ने अपनी सफाई में एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिव्या दिल्ली में रहती हैं लेकिन उन्होंने साल 2016-17 तक ही दिल्ली के लिए खेला था. आप नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार उन्हें नकद पुरस्कार नहीं दे सकती क्योंकि वे उत्तर प्रदेश के लिए खेलती हैं.
बीजेपी ने भी साधा निशाना
दिल्ली सरकार द्वारा दिव्या काकरान के मामले में पल्ला झाड़ने के बाद बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने कहा कि तिरंगे की रक्षा करने वाले हमारे जवानों और तिरंगे की शान के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों का अपमान करना आम आदमी पार्टी का डीएनए है.