Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो ने Al Nassr club के साथ किया करार, सालाना सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश
Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो सऊदी अरब में साल 2025 तक अल नासर के लिए खेलेंगे. रोनाल्डो को एक साल के 200 मिलियन यूरो मिलेंगे.
Cristiano Ronaldo Al Nassr: महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल-नासेर को ज्वाइन कर लिया है. रोनाल्डो और अल नासेर के बीच हुई डील फुटबॉल के इतिहास की सबसे महंगी डील में से एक है. इसकी जानकारी Al Nassr ने आधिकारिक पोस्ट कर दी. Al Nassr ने कहा, यह एक ऐसी डील है, जो ना सिर्फ हमारे क्लब बल्कि हमारे देश, आने वाली पीढ़ियों, लड़के और लड़कियों को खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करेगा. रोनाल्डो आपके नए घर में आपका स्वागत है.
Ronaldo को मिलेंगे इतने पैसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नए क्लब के साथ 2025 तक के लिए डील की है. रोनाल्डो को एक साल के 200 मिलियन यूरो मिलेंगे. भारतीय करेंसी की बात करें तो एक साल का रोनाल्डो को 17 अरब रुपये (17750713224) से अधिक मिलेंगे. इसके हिसाब से अगर तीन साल की इनकम देखी जाए तो रोनाल्डो को क्लब की ओर से 5000 करोड़ रुपए मिलेंगे.Lionel Messi से पांच गुना आगे निकले रोनाल्डो
इस डील के माध्यम से रोनाल्डो अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने वाले लियोनल मेसी से कई गुना ज्यादा आगे निकल गए हैं. मेसी को पेरिस सेंट जर्मेन ने हर साल लगभग 350 करोड़ रुपए मिलते हैं. यानी रोनाल्डो की सैलरी मेसी की तुलना में लगभग 5 गुना अधिक है. Al Nassr club का बयान Al Nassr club ने अपने एक बयान में कहा कि इस करार से न सिर्फ क्लब को अच्छी सफलता हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी बल्कि इससे हमारी लीग, हमारे देश और भविष्य की पीढ़ियों को भी सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा मिलेगी. इस 37 वर्षीय फुटबॉल स्टार का यह करियर का अंतिम करार हो सकता है जिसके लिए उन्हें मोटी धनराशि मिलेगी. रोनाल्डो के लिए अलग अनुभव लेने का समय टीम में शामिल होने के बाद रोनाल्डो ने कहा कि वह एक अलग देश में नई फुटबॉल लीग का अनुभव हासिल करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपीय फुटबॉल में वह सब हासिल किया जो मैं कर सकता था और मुझे लगता है कि एशिया में अपना अनुभव साझा करने का यह सही समय है.