KL Rahul WTC Replacement: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज के.एल.राहुल आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए हैं. अब बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. के.एल.राहुल की जगह विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है. गौरतलब है कि आरसीबी के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए के.एल. राहुल की जांघ में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम में घोषणा की थी कि वह अपने जांघ की सर्जरी कराएंगे.

WTC Final: बीसीसीआई ने किया ट्वीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा, 'के.एल.राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है. ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव स्टैंड बाय प्लेयर हैं. ईशान किशन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. वह फिलहाल मुंबई इंडियन्स की टीम की तरफ से आईपीएल का 16वां सीजन खेल रहे हैं. अभी तक 10 मुकाबलों में उन्होंने 293 रन बनाए हैं.

 

WTC Final: ये दो खिलाड़ी भी हैं चोटिल

WTC फाइनल के लिए भारत की टीम में शामिल जयदेव उनादकट और उमेश यादव भी चोटिल हैं. जयदेव उनादकट नेट्स में गेंदबाजी करते हुए घायल हो गए थे. उनके बाएं कंधे में चोट लगी है. फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में स्ट्रेंश और रिहैबिटिलेशन सेशन ले रहे हैं. इसके अलावा आरसीबी के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव की बाई जांघ में हल्का सा खिंचाव आ गया था. उमेश यादव केकेआर की मेडिकल टीम के निगरानी में हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम केकेआर की मेडिकल टीम के संपर्क में हैं.  

WTC Final:  द ओवल में खेला जाएगा WTC फाइनल 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात जून से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जाएगा. फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी. साल 2003 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद ये दूसरा मौका है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेल रही है. वहीं, भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. साल 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

WTC Final Team India Squad:  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, के.एस.भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय प्लेयर्स: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव