Asia Cup 2023: श्रीलंका में मैच रद्द होने से बौखलाया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, ACC से मांगा मुआवजा
Asia Cup 2023: एशिया कप के मैचों में बारिश का साया है. पल्लेकेले में खेला जा रहा भारत और पाक का पहला मैच रद्द हो गया है. ऐसे में पीसीबी ने मैच रद्द होने के बाद एसीसी से मुआवजा की मांग की है.
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है. श्रीलंका में पल्लेकेले और कोलंबो में बारिश के कारण जहां भारत-पाक का मैच रद्द हो गया था. इसके अलावा भारत और नेपाल के बीच मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस के तहत आया था. वहीं, कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में 10 सितंबर को होने वाले भारत और पाक मैच के रद्द होने का खतरा है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रद्द होने के कारण हो रहे नुकसान पर एशियन क्रिकेट काउंसिल से मुआवजा मांगा है. हालांकि, पीसीबी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
Asia Cup 2023: मुआवजा देने की मांग, एसीसी के रवैये पर निराशा
पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने एसीसी के प्रमुख जय शाह को औपचारिक पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग की है. अशरफ ने इसके साथ ही श्रीलंका में मैचों के कार्यक्रम तय करने को लेकर एसीसी के रवैये पर भी निराशा व्यक्त की है. पीसीबी प्रमुख ने किसी का नाम लिए बिना पूछा है कि एसीसी बोर्ड के सदस्यों को विश्वास में लिए बिना अंतिम समय में मैच स्थलों को बदलने के फैसले के लिए कौन जिम्मेदार है.
Asia Cup 2023: हंबनटोटा में मैच कराने का फैसला
एसीसी को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि पांच सितंबर को बैठक में दोनों मेजबान देशों और एसीसी सदस्यों ने यह फैसला किया था कि मैचों का आयोजन हंबनटोटा में होना चाहिए, जिसके बाद श्रीलंका के मुख्य क्यूरेटर पिच तैयार करने के लिए वहां रवाना हो गए थे. यहां तक कि प्रसारण के लिए भी हंबनटोटा में जरूरी व्यवस्थाएं की जाने लगी थी. पत्र के अनुसार एसीसी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीसीबी के लिए एक ईमेल भी भेजा था.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अशरफ ने इस पर हैरानी जताई कि कुछ देर बाद पीसीबी से कहा गया कि वह इस मेल पर विचार न करे और बाद में घोषणा कर दी गई कि मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैंडी और कोलंबो में ही होंगे. आपको बता दें कि दो सितंबर को भारत और पाक का मैच रद्द हो गया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे. बारिश के कारण दूसरी पारी शुरू नहीं हो सकी.
09:03 AM IST