मार्केट गुरु Anil Singhvi ने इंट्राडे के लिए ये 2 शेयर, नोट कर लें स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस
Anil Singhvi Stock of the Day: बाजार की इस तेजी में फायदा उठाना है और वायदा बाजार में पैसा लगाकर मोटी कमाई करनी है तो अनिल सिंघवी की राय में दिए गए शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Anil Singhvi Stock of the Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में खरीदारी के लिए 2 बेहतरीन स्टॉक्स को चुना है. इसमें से एक MCX Fut और दूसरा Interglobe Fut है. बता दें कि मौजूदा समय में बाजार में दमदार रैली देखने को मिल रही है. बुधवार को भी शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ शुरुआत की. बाजार की इस तेजी में फायदा उठाना है और वायदा बाजार में पैसा लगाकर मोटी कमाई करनी है तो अनिल सिंघवी की राय में दिए गए शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्टॉक ऑफ द डे में वायदा बाजार से दो स्टॉक्स को चुना है.
MCX Fut में खरीदारी की राय
अनिल सिंघवी ने MCSX Fut को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. अनिल सिंघवी ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. इस शेयर पर अनिल सिंघवी ने 3700 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. इसके अलावा 3800 और 3850 रुपए के दो टारगेट प्राइस दिए हैं.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 10, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी MCX Fut और Interglobe Fut में खरीदारी की राय
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...#Stockoftheday #StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/1hXxUSDoEI
अनिल सिंघवी ने कहा कि हम स्टॉक एक्सचेंज वाले शेयर पर लगातार बुलिश हैं. इसके अलावा BSE पर लगातार बुलिश की राय है. अनिल सिंघवी ने कहा कि आज फिर से एमसीएक्स फ्यूचर स्टॉक पर खरीदारी करने की राय है. नए प्रोडक्ट लॉन्च और ऑप्शन वॉल्यूम से ग्रोथ बढ़ेगी. इस शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने लक्ष्य को बढ़ाकर 3940 से बढ़ाकर 4300 रुपए कर दिया है.
Interglobe Fut पर खरीदारी की राय
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्टॉक ऑफ द डे में इंटरग्लोब फ्यूचर को चुना है. अनिल सिंघवी ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. अनिल सिंघवी ने इस शेयर पर 3620 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है और 3700, 3750 और 3800 रुपए के टारगेट प्राइस दिए हैं.
अनिल सिंघवी ने कहा कि विस्तारा का नुकसान सीधे तौर पर इंडिगो के लिए फायदे की बात है. अहम रूट्स पर हवाई किराए पर 25 फीसदी बढ़े हैं. इसके अलावा इंडिगो का मार्केट शेयर भी बढ़ने का अनुमान है.
10:17 AM IST