ICC World Cup 2023 से इन 20 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय, BCCI के इस ऐलान से लगी मुहर
19th Asian Games, Indian Cricket Squad: बीसीसीआई ने 19वें एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. एशियन गेम्स 28 सितंबर 2023 से 8 अक्टूबर 2023 तक खेला जाएगा.
19th Asian Games, Indian Cricket Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को चीन के हांगझोउ में होने वाले 19वें एशियन गेम्स में भेजने का फैसला किया था. अब शुक्रवार रात को बीसीसीआई ने पुरुष और महिला टीम का भी ऐलान कर दिया है. 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक 19वें एशियन गेम्स में सभी क्रिकेट मुकाबले टी 20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. वहीं, क्रिकेट का महाकुंभ वनडे विश्वकप 2023 छह अक्टूबर से शुरू हो रहा है. ऐसे में 20 खिलाड़ियों का विश्वकप खेलने का सपना टूट गया है.
19th Asian Games, Indian Cricket Squad: रिंकू सिंह को मिली टीम में जगह
19वें एशियन गेम्स में भारत के पुरुष क्रिकेट टीम का नेतृत्व यशस्वी जयसवाल करेंगे. वहीं, टीम में केकेआर के बल्लेबाज और आईपीएल सीजन 16 की खोज रिंकू सिंह को भी जगह मिली है. आईपीएल 16 में बेहतरीन परफॉर्म करने वाले अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों को ईनाम मिला है. टीम में रिंकु सिंह के अलावा पंजाब किंग्स के जीतेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह को टीम में जगह मिली है. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है. साई सुदर्शन, दीपक हुडा, वेंकटेश अय्यर को स्टैंड बाय में रखा है.
Indian Cricket Team Squad 19th Asian Games: 19वें एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
19वें एशियन गेम्स के लिए पुरुष टीम इस तरह है:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, शिवम मावी, शिवम दुबे.
स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन.
आठ अक्टूबर से शुरू होगा टीम इंडिया का अभियान
विश्व कप 2023 का आगाज छह अक्टूबर 2023 को होगा. पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत आठ अक्टूबर 2023 से अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम से करेगा. ऐसे में ये तय है कि एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी का पत्ता विश्वकप से लगभग कट गया है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि एशियन गेम्स में टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे. लेकिन,टीम सामने आने के बाद चयनकर्ता ने संकेत दिया है कि शिखर धवन ये विश्वकप खेल सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Indian Women Cricket Team Squad 19th Asian Games: महिला टीम का ऐलान
19वें एशियन गेम्स के लिए पुरुष के साथ-साथ महिला क्रिकेट टीम की भी घोषणा कर दी गई है. टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. महिला क्रिकेट टीम 19 सितंबर 2023 से 28 सितंबर 2023 तक टी20 मुकाबले खेलेगी. 19वें एशियन गेम्स के लिए भारत की महिला क्रिकेट टीम इस प्रकार है:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंदाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ती शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मनी, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी.
स्टैंड बाय प्लेयर्स: हरलीन देओल, खशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक, पूजा वसतरकर.