आने वाली 8 अप्रैल की तारीख को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने वाला है. ये साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार का सूर्य ग्रहण आधी सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के मुताबिक, 8 अप्रैल को 70 मिनट तक पूर्ण सूर्य ग्रहण रह सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में सारी जरूरी जानकारियां.

कब लगने वाला है सूर्य ग्रहण? (Solar Eclipse 2024 Date and Time)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024 का पूर्ण सौर ग्रहण 8 अप्रैल, 2024 को होने की उम्मीद है. यह उत्तरी अमेरिका में दिखाई देगा. ये मेक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा. 

सौर ग्रहण की खास बातें

तारीख: 8 अप्रैल, 2024

समय: Time and Date के मुताबिक, पार्शियल एक्लिप्स यानी पूर्वग्रहण भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 12 बजे शुरू होगा और यह 9 अप्रैल रात 2 बजे तक चलेगा. सूर्य ग्रहण रात 11 बजे के करीब अपने पीक पर होगा.

स्थान: उत्तरी अमेरिका के अलावा, यह दृश्य कुछ हिस्सों में मेक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में भी देखा जा सकेगा.

क्या भारत में दिखाई पूर्ण सूर्य ग्रहण? (Will Solar Eclipse be visible in India)

जैसाकि ग्रहण का टाइम भारत में रात में होगा, इसलिए भारत में सूर्यग्रहण नहीं दिखाई देगा.

किन शहरों में दिखेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण? (Total Solar Eclipse visible from these cities)

जिन शहरों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा, वो कुछ यूं हैं- अमेरिका में Texas, Oklahoma, Arkansas, Missouri, Illinois, Kentucky, Indiana, Ohio, Pennsylvania, New York, Vermont, New Hampshire और Maine. कनाडा में Southern Ontario, Quebec, New Brunswick, Prince Edward Island, और Nova Scotia. Newfoundland. Caribbean, Colombia, Venezuela, Spain, United Kingdom, Ireland, Portugal और Iceland में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.

कहां देख सकते हैं पूर्ण सूर्य ग्रहण? (Where to watch Total Solar Eclipse)

आप ये सूर्य ग्रहण ऑनलाइन लाइवस्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं. NASA इसकी लाइवस्ट्रीमिंग करेगा. इस लिंक पर जाकर इसे देखा जा सकता है- go.nasa.gov/EclipseExplorer. इसके अलावा, कुछ ऐप्स भी हैं, जो सोलर एक्लिप्स को लाइवस्ट्रीम करेंगे, ैजैसे कि One Eclipse, Total Solar Eclipse, Eclipse 2024. NASA के ऐप पर भी इसे देख सकते हैं.

पूरी दुनिया में एक साथ क्यों नहीं दिखता सूर्य ग्रहण?

बता दें कि पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) तब लगता है चांद सूर्य और पृथ्वी की बिल्कुल सीध में आ जाता है. पूरी दुनिया में सूर्य ग्रहण को एक साथ नहीं देख पाने के पीछे चांद का आकार है. चांद का आकार पृथ्वी की तुलना में छोटा है और जब यह पृथ्वी और सूर्य के बीच आता है तो इसके आकार के बराबर पर जो परछाई होती है वो कुछ सैकड़ों किलोमीटर की पृथ्वी को ही ढंक पाती है, जिससे कि हमें बस उसी हिस्सी में सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) दिखाई देता है.