Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishta Pass: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान को केवल तीन दिन बाकी रह गए हैं. इससे पहले वॉट्सऐप पर कई फर्जी पास की फोटोज शेयर की जा रही है. इन फर्जी पास में मैलवेयर है, जिस के जरिए स्कैमर्स लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगाकर चूना लगा रहे हैं. अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने वीआईपी पास की तस्वीर शेयर की है. तीर्थ क्षेत्र ने बताया कि पास में QR कोड है. QR कोड के मिलान के बाद ही मंदिर के परिसर में एंट्री मिलेगी.     

Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishta Pass: QR कोड के मिलान के बाद ही मिलेगा प्रवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने X पर पोस्ट लिखा, 'प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में आमंत्रित महानुभावों के लिए जानकारी:भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रवेश केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी की गई प्रवेशिका के माध्यम ही संभव है. केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा. प्रवेशिका पर बने QR code के मिलान के पश्चात ही परिसर के प्रवेश संभव हो पाएगा. प्रवेशिका का एक प्रारूप संलग्न है.'

Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishta Pass: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पास में दी गई है ये जानकारी

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से जारी पास में नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, वर्ग, ब्लॉक लिखा है. साथ ही फोटो भी लगी हुई है. दरअसल अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में इनवाइट के लिए वॉट्सऐप में एक APK फाइल भेजी जा रही है, जिसे वीआईपी पास कहा जा रहा है. इस फाइल पर क्लिक करते ही आपके फोन में मैलवेयर को इंस्टॉल हो जाएगा. इसके जरिए सारी गोपनीय जानकारी का एक्सेस स्कैमर्स के पास चली जाएगी, जिसके जरिए बैंक अकाउंट में सेंध लगाया जा सकता है. 

आपको बता दें कि  भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को है. प्राण प्रतिष्ठा में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, त्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद होंगे.