इंक लगी उंगली दिखाओ और डिस्काउंट ले जाओ...दिल्ली के रेस्त्रां और होटल्स में वोटर्स के लिए खास ऑफर, जानें पूरा मामला
राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को वोटिंग को लेकर प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए खास पहल की जा रही है. इसके लिए वोट डालने वाले वोटर्स को दिल्ली के रेस्त्रां और होटल्स में डिस्काउंट की पेशकश की गई है.
Democracy Discount in Delhi: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के छठे चरण के लिए मतदान शनिवार 25 मई को डाला जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को वोटिंग को लेकर प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए खास पहल की जा रही है. इसके लिए वोट डालने वाले वोटर्स को दिल्ली के रेस्त्रां और होटल्स में डिस्काउंट की पेशकश की गई है.
दो दिन ले सकते हैं डिस्काउंट
पश्चिमी दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. किन्नी सिंह के अनुसार 25 मई शनिवार को वोट डालने वाले लोग दिल्ली के तमाम होटलों और रेस्त्रां में छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसका फायदा 25 और 26 मई यानी वीकेंड पर लिया जा सकता है. इसके लिए वोटर्स को स्याही लगी उंगली दिखानी होगी, साथ ही अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाना होगा. इसके बाद वो 10 से 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ले सकते हैं.
कई होटल और रेस्त्रां इसका हिस्सा
ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग चुनाव में हिस्सा लें, इस मकसद से ये डिस्काउंट ऑफर चलाया गया है. वोटिंग पर मिलने वाले इस डिस्काउंट ऑफर को Democracy Discount कहा जा रहा है. वेस्ट दिल्ली के करीब 100 के आसपास होटल्स और रेस्त्रां इस मुहिम का हिस्सा बने हैं. आप भी अगर दिल्लीवासी हैं तो वोट डालने के बाद डेमोक्रेसी डिस्काउंट के जरिए कम पैसे में बाहर खाने का आनंद ले सकते हैं.
यहां मिलेगा डिस्काउंट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
छठे चरण में 8 राज्यों में वोटिंग
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 चरण में डाले जाने हैं. पांच चरण पूरे हो चुके हैं, अब दो फेज बाकी हैं. छठे फेज के लिए वोटिंग 25 मई और सातवें फेज के लिए वोटिंग 1 जून को होगी. छठे चरण में 8 राज्यों बिहार, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 58 सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 4 जून को सभी के नतीजे एक साथ आएंगे.
04:55 PM IST