भारत की इकलौती ऐसी जगह जहां घरों में नहीं हैं दरवाजे, दुकानों में नहीं लगते हैं ताले, बैंक की शाखा भी है Lockless
भारत में एक जगह ऐसी है, जहां भगवान पर लोगों की इतनी गहरी आस्था है कि वहां घरों में दरवाजे भी नहीं लगाए जाते. दुकानों में किसी तरह के ताले नहीं लगते.
जब भी आप अपने घर के अंदर होते हैं तो मेन दरवाजे को बंद रखते हैं ताकि कोई अंजान व्यक्ति यूं ही आपके घर में न आ जाए. वहीं जब कहीं बाहर जाते हैं तो घर को अच्छी तरह से लॉक करके जाते होंगे, ताकि घर में रखा सामान सुरक्षित रहे. लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि आप अपना सारा घर ऐसे ही भगवान के भरोसे छोड़ दो और घर में दरवाजे का इस्तेमाल ही न करो, तो क्या आप ऐसा करेंगे? जाहिर सी बात है नहीं करेंगे.
लेकिन भारत में एक जगह ऐसी है, जहां भगवान पर लोगों की इतनी गहरी आस्था है कि वहां घरों में दरवाजे भी नहीं लगाए जाते. दुकानों में किसी तरह के ताले नहीं लगते. इतना ही नहीं, लोगों के विश्वास और आस्था को देखते हुए वहां एक सरकारी बैंक की Lockless शाखा भी खोली गई है. इस जगह की खासियत ये है कि वहां सब कुछ ऐसे ही खुला पड़ा रहता है, लेकिन कोई भी व्यक्ति वहां का सामान इधर से उधर करने की हिम्मत नहीं कर पाता. जानिए इस जगह के बारे में.
न्याय के देवता करते हैं गांव की रक्षा
हम बात कर रहे हैं शनि शिंगणापुर की. शनि शिंगणापुर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का छोटा सा गांव है, जो शनि देवता के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. इस मंदिर में भगवान शनि की 5 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित है, जिसके दर्शन करने के लिए देश-विदेश से भी लोग यहां आते हैं. शनि को न्याय का देवता माना जाता है. यहां रहने वाले लोगों का मानना है कि जिस स्थान पर स्वयं न्याय के देवता विराजमान हों, वहां कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. यहां के लोग शनिदेव पर इतनी आस्था रखते हैं कि वे अपने घरों और दुकानों में दरवाजे और ताले नहीं डालते क्योंकि उन्हें यकीन है कि शनिदेव उनकी हर चीज की रक्षा खुद करते हैं.
लोगों की आस्था देख खोली गई यूको बैंक की लॉकलेस शाखा
इतना ही नहीं, इस गांव में साल 2011 में राष्ट्रीयकृत यूको बैंक की शाखा खोली गई थी, इस बैंक में भी ताले नहीं लगाए जाते. देश भर में बैंक की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाते हैं. लेकिन यूको बैंक की एक ऐसी ब्रांच है जिसको देश की पहली लॉकलेस ब्रांच होने का दर्जा हासिल है. चाहे दिन हो, रात हो या छुट्टी हो, इस बैंक में ताला नहीं लगाया जाता. हालांकि शुरुआत में बैंक के अफसर कैश की सुरक्षा को लेकर डरे रहते थे, इसलिए छुट्टी के दिन और रात में समय बैंक के बाहर कर्मचारियों की तैनाती की थी. लेकिन धीरे-धीरे बैंक के बाहर से उन कर्मचारियों को भी हटा दिया गया. अब बैंक के बाहर सिर्फ एक ग्लास फ्रेम डोर लगा है, जिससे कोई जानवर ना घुस जाएं.
ये है मान्यता
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, एक बार गांव में भारी वर्षा हुई थी उसी दौरान ग्रामीणों को काली चट्टान का एक बड़ा शिला मिला. जब लोगों ने उस शिला को दबाकर देखा तो उसमें से खून बह रहा था. उसी रात गांव के मुखिया को एक सपना आया. उस सपने में शनिदेव ने उन्हें गांव में एक मंदिर बनवाने का आदेश दिया और साथ ही कहा कि वे खुद इस गांव की रक्षा करेंगे. इसके बाद इस गांव में शनि देव का मंदिर बनवाया गया. यहां के लोगों की मान्यता है कि यहां शनिदेवका का साक्षात रूप विराजमान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें