दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन फेस्टिवल सेलिब्रेशन के चलते एक बड़ा हादसा हो गया है. शनिवार 29 अक्टूबर Halloween 2022 को फेस्टिवल मनाने पहुंचे लोगों के बीच भगदड़ मच गई. जिसके बाद जश्न का माहौल मातम में बदल गया. इस भगदड़ में लोगों ने एक दूसरे को रौंदना शुरू कर दिया. इसमें जो लोग जान बचा कर नहीं भाग सके उनकी सांसे उखड़ गईं. शनिवार शाम सियोल के इटावन में फेमस नाईट स्पॉट पर ये लोग नो मास्क हैलोवीन मनाने के लिए जुटे थे. ये फेस्टिवल covid महामारी के बाद का पहला बड़ा हैलोवीन सेलिब्रेशन था, लिहाजा यहां बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

यहां बेहद संकरी सी सड़क पर बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने से रास्ता ब्लॉक हो गया और हादसा पेश आया.

ये हादसा रात 10 बजकर 20 मिनट के करीब हुआ, हादसे में महिलाओं और बच्चों के लिए खुद को संभालना मुश्किल सा होता चला गया. और थोड़ी ही देर में चीख पुकार के मंजर में बदल गया. हजारों की भीड़ सैकड़ों लोगों को रौंदती नजर आई. इस चीख पुकार से सारा सियोल कांप उठा.

जैसे ही ये खबर राष्ट्रपति सुक योल तक पहुंची उन्होंने रेस्क्यू टीम, फायर फाइटर्स को काम पर लगा दिया. लेकिन जब तक एम्बुलेंस और बाकि हेल्पिंग स्टाफ यहां पहुंचता 151 लोगों की सांसे उखड़ चुकी थीं. राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. अस्पताल में कई मरीज भर्ती किए गए हैं जिनका इलाज अभी भी जारी है. 

कार्डियक अरेस्ट से हुई कई मौतें 

सियोल में हुए इस हादसे में कई लोगों की भीड़ में दम घुटने से कार्डियक अरेस्ट के कारण भी मौत हुई. मेडिकल स्टाफ इन्हें लगातार सीपीआर दे रहा था. साउथ कोरिया की मीडिया की मानें इस फेस्ट में मरने वाले करीब 50 लोग यानी कि एक तिहाई मौतें कार्डियक अरेस्ट से हुई हैं.