Pitru Paksha के दौरान सपने में पूर्वजों का दिखने से मिलते हैं शुभ-अशुभ के संकेत, ऐसे समझें उनकी बात
पितृ पक्ष का समय हमारे पूर्वजों को समर्पित होता है. ऐसे में कई बार हमारे पितर सपनों में आकर हमें शुभ और अशुभ संकेत देना चाहते हैं. कई तरह की मुश्किलों के लिए सचेत करते हैं. लेकिन हम सपने की बात को फिजूल मानकर टाल देते हैं. यहां जानिए उनके संकेतों के मायने.
इन दिनों पितृ पक्ष चल रहे हैं. 15 दिनों का पितृ पक्ष का समय हमारे पूर्वजों को समर्पित होता है. कहा जाता है कि इस दौरान हमारे आसपास ही होते हैं. ऐसे में कई बार हमारे पितर सपनों में आकर हमें शुभ और अशुभ संकेत देना चाहते हैं. कई तरह की मुश्किलों के लिए सचेत करते हैं. लेकिन हम सपने की बात को फिजूल मानकर टाल देते हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र बताते हैं कि पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों का सपने में आना निरर्थक नहीं होता. वे सीधे तौर पर आपसे अपनी बात नहीं कह सकते, इसलिए सपने के जरिए वो आपको संकेत देते हैं. यहां जानिए कैसे समझें पितरों का संकेत.
इन संकेतों से समझें क्या कहना चाहते हैं पूर्वज
- ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि अगर सपने में पूर्वज हमारे सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए दिखें, तो समझिए कि वो आपसे प्रसन्न हैं और आपकी मुसीबतों को कम करना चाहते हैं और आपके जीवन के तनाव को दूर करना चाहते हैं. ऐसे में पितरों को नमन करके मन ही मन उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए और उनसे सदैव आशीष बनाए रखने की कृपा करनी चाहिए.
- अगर आपको पितर नाराज दिखते हैं, तो इसके मायने हैं कि उनके अंदर आपको लेकर असंतोष है. ऐसे में पैतृक सम्पत्ति में या भूमि मकान स्थान आदि में कोई बड़ा दोष आ सकता है. आपको पितरों के निमित्त दान पुण्य करना चाहिए और उनसे गलतियों के लिए क्षमा याचना करनी चाहिए.
- अगर आपके घर में कोई स्त्री गर्भवती है और उसे सपने में बार बार पितर दिखाई दे रहे हैं, या पितृ पक्ष के दौरान सपने में बच्चा आपकी गोद में या आंगन में खेलता दिखे, तो समझें कि आपके घर में पूर्वज जल्द ही किसी बच्चे के रूप में आने वाले हैं.
- अगर पूर्वज घर के किसी कमरे के दक्षिण कोने में चुप खड़े दिखे तो इसका अर्थ है कि हम पर कोई गुप्त शत्रु कोई कार्रवाई या तांत्रिक क्रिया कर सकता है. पश्चिम कोने में पितर के खड़े होने का अर्थ है कि धन की हानि हो सकती है. उत्तर कोने में खड़े दिखें तो यात्रा में चोरी और पूर्व कोने में खड़े दिखें तो दैविक प्रकोप और रिश्तेदारी में बुराई होने के संकेत हैं.
- यदि हमारे पितर कमजोर शरीर के साथ हमें असहाय रूप में दिखें या फिर सपने में बीमार नजर आएं तो इसका मतलब है कि वे दुखी हैं. इसके अलावा सपने में पितरों का रोते हुए दिखना भी अशुभ संकेत है. ऐसे में उनके सुखी जीवन के लिए पूजा पाठ और मंत्र जाप आदि करने चाहिए. दान पुण्य करना चाहिए.
- अगर आपके पूर्वज आपके सपने में अचानक दिखें और तुरंत गायब हो जाएं, तो समझिए कि ये परिवार पर आने वाली किसी मुसीबत का संकेत हो सकता है. पितर हमारे पैरों की और खड़े दिखायी दें तो कष्ट या आयी हुई मुसीबत बढ़ेगी और यदि सिरहाने खड़े दिखें तो आई या आने वाली मुसीबत से रक्षा होगी.