6th Rozgar Mela: पीएम नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Mode Govt) का छठवें रोजगार मेले का आयोजन आज 20 से भी ज्यादा राज्यों में 43 जगहों पर किया गया. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से जुड़े और 70,126 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पीएम मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य के साथ रोजगार मेला शुरू किया था. तब से अब तक रोजगार मेले के पांच चरण हो चुके हैं. अभी तक वे तीन लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दे चुके हैं.

कब-कब हुआ रोजगार मेला

22 अक्‍टूबर 2022 को पहला रोजगार मेला

22 नवंबर 2022 को दूसरा रोजगार मेला

20 जनवरी 2023 को तीसरा रोजगार मेला

13 अप्रैल 2023 को चौथा रोजगार मेला

16 मई 2023 को पांचवां रोजगार मेला

इन विभागों में भर्तियां

देशभर से चुनी गई नई भर्तियां कई विभागों में की जाएंगीं. इनमें वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा और लेखा विभाग और गृह मंत्रालय समेत तमाम अन्‍य  विभाग शामिल हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें