आपको किसी भी तरह की सेहत से जुड़ी समस्‍या होती है तो स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ सबसे पहले हीमोग्‍लोबिन (Hemoglobin) चेक करवाते हैं. महिलाओं को तो अक्‍सर हीमोग्‍लोबिन टेस्‍ट करवाने की जरूरत होती है क्‍योंकि अधिकतर महिलाओं में खून की कमी पाई जाती है. इसके लिए पैथोलॉजी लैब में जाना पड़ता है और अच्‍छे खासे रुपए खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन अब सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च (IITR) ने ऐसी रैपिड हीमोग्लोबिन डिटेक्शन टेस्ट किट बनाई है जिसके जरिए हीमोग्‍लोबिन को घर (Hemoglobin Test at Home) पर ही टेस्‍ट किया जा सकता है.

बेहद किफायती और उपयोग में आसान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैज्ञानिकों ने इस किट को 'सेन्जएचबी' का नाम दिया है. ये स्वदेशी रैपिड हीमोग्लोबिन डिटेक्शन टेस्ट किट बेहद किफायती है. इसमें एक टेस्‍ट के लिए सिर्फ 10 रुपए का खर्च आएगा और सिर्फ 30 सेकंड में परिणाम सामने आ जाएगा. आईआईटीआर के वैज्ञानिकों का कहना है कि बाजार में उपलब्ध परीक्षण सुविधाओं की तुलना में 'सेन्जएचबी' किफायती और उपयोग में आसान है.

इस तरह करना होगा चेक

IITR के निदेशक भास्कर नारायण का कहना है कि 'सेन्जएचबी' का ये पेपर-आधारित, कलरीमेट्रिक स्ट्रिप-टाइप सेंसर तेजी से और विश्वसनीय हीमोग्लोबिन परख प्रदान करके इन चुनौतियों का समाधान करता है. बस पट्टी के साथ आने वाली सुई को चुभाना है, पट्टी पर खून गिराना है और जैसे ही पट्टी का रंग बदले, आप किट के साथ दिए गए 'बदले हुए रंग दिशा-निर्देशों' के साथ इसका मिलान करें.

टेस्‍ट से जान सकते हैं शरीर में कितना खून

इस किट की मदद से आप घर पर ही ये जान सकते हैं कि व्‍यक्ति के शरीर में कितना खून है. वो एनीमिक है या नहीं. इसके अलावा, इस किट में एक क्यूआर कोड शामिल है, जो आठ भाषाओं में परीक्षण करने के लिए विस्तृत निर्देश प्रदान करता है. क्यूआर कोड में एक रंग चार्ट भी शामिल है जो परिणामों की व्याख्या को और सरल करता है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें