Ram Mandir Updates: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर गर्भगृह में पहुंची 'राम लला' की मूर्ति
गर्भगृह में स्थापित होने वाली 200 किलो वजन वाली नई मूर्ति को 17 जनवरी जन्मभूमि मंदिर परिसर लाया गया. मूर्ति को क्रेन की मदद से अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई.
प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) का कार्यक्रम अब बेहद नजदीक है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके लिए अनुष्ठान 16 जनवरी से ही शुरू हो गया है. इस कड़ी में श्रीराम की गर्भगृह में स्थापित होने वाली 200 किलो वजन वाली नई मूर्ति को 17 जनवरी जन्मभूमि मंदिर परिसर लाया गया. मूर्ति को क्रेन की मदद से अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई. इस मामले में श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार को गर्भगृह में मूर्ति स्थापित किए जाने की संभावना है.
Ayodhya, UP | The idol of Lord Ram was brought inside the sanctum sanctorum of the Ram Temple in Ayodhya.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 18, 2024
A special puja was held in the sanctum sanctorum before the idol was brought inside with the help of a crane. (17.01)
(Source: Sharad Sharma, media in-charge of Vishwa… pic.twitter.com/3gHzNFjaY6
राम लला की इस प्रतिमा को पहले मंदिर परिसर भ्रमण कराने की योजना थी, लेकिन मूर्ति के वजन को देखते हुए ये संभव न हो सका, ऐसे में इस प्रतिमा की जगह रामलला की 10 किलो की चांदी की मूर्ति को परिसर में घुमाया गया. इससे पहले गर्भग्रह में विशेष पूजा की गई, फिर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. इसके बाद मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने रामायण पर आधारित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की.
बता दें कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में अनुष्ठान किए जा रहे हैं. राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं. 121 आचार्य अनुष्ठान का संचालन कर रहे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के अनुसार राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे समाप्त होने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
बता दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में तमाम वीआईपी मेहमान अयोध्या में मौजूद होंगे. इसके लिए देशभर के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है. वहीं 55 देशों के करीब 100 प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अजय देवगन, रजनीकांत, धनुष, यश, प्रभास समेत कई सितारों को भी निमंत्रण भेजा गया है.
09:01 AM IST