राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान, लोकसभा चुनाव से T20 विश्व कप तक, 2024 में छाए रहेंगे ये बड़े इवेंट्स
2024 Big Events: साल 2024 बस कुछ ही दिनों की दूरी में है. जनवरी से ही साल 2024 कई बड़े इवेंट्स का गवाह बनने जा रहा है. जानिए साल 2024 के बड़े इवेंट्स जो सालभर बटोरेंगे सुर्खियां.
2024 Big Events: साल 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर है. महज कुछ घंटों के बाद के बाद पूरी दुनिया बाहें फैलाकर 2024 का स्वागत करेगी. साल 2024 में भारत समेत दुनिया कई ऐसे बड़े इवेंट्स का गवाह बनेगी, जिसका असर हर किसी पर पड़ेगा. साल 2024 में भारत समेत कई देशों में नए राष्ट्राध्यक्ष को लेकर चुनाव है. वहीं, बिजनस की दुनिया में कई बड़े मर्जर साल 2024 में सुर्खियां बटोरेंगे. खेल जगत टी20 विश्वकप से लेकर महिला विश्वकप जैसे बड़े आयोजनों का गवाह बनेगा. जानिए 2024 में कौन से हैं बड़े इवेंट्स.
2024 Big Events: राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठान समारोह, 2024 लोकसभा आम चुनाव
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठान समारोह होगा. इसके लिए अयोध्या में बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान राम लला को राम मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों लोगों के अयोध्या पहुंचने की संभावना है. 2024 में भारत में आम चुनाव होंगे. इसके अलावा पूरे साल भारत के आठ राज्यों में भी चुनाव होंगे. साल 2024 में लोकसभा के आम चुनाव अप्रैल-मई में हो सकते हैं.
2024 Big Events: इन आठ राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव, अमेरिका समेत इन देशों में होंगे इलेक्शन
साल 2024 में लोकसभा आम चुनाव के अलावा अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम में विधानसभा चुनाव होंगे. इसके अलावा अक्टूबर में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव होंगे.सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार धारा 370 हटने के बाद सितंबर 2024 में जम्मू कश्मीर में पहले चुनाव हो सकते हैं. भारत के अलावा नवंबर में अमेरिका में नए राष्ट्रपति चुनने के लिए चुनाव होगा. ब्रिटेन में जनरल इलेक्शन, रूस और यूक्रेन में राष्ट्रपति के चुनाव होंगे.
2024 Big Events: कहां होगा नेतृत्व में बदलाव? आरबीआई गवर्नर का कार्यकाल होगा खत्म
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांता दास का टर्म दिसंबर 2024 में खत्म होगा. इसके अलावा कई प्राइवेट और पब्लिक बैंक्स के सीनियर मनगमनेट में बदलाव हो सकते हैं. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा का टर्म अगस्त 2024 में खत्म होगा. अशोक वासवानी कोटक महिंद्रा बैंक के MD और CEO का पद संभालेंगे. PNB और Indian Bank के MD का टर्म दिसंबर 2024 में खत्म होगा. फेडरल बैंक के MD और CEO का टर्म सितंबर 2024 में खत्म होगा.
2024 Sports Big Events: 2024 में T20 वर्ल्ड कप समेत स्पोर्टिंग इवेंट्स पर रहेगी नजर
2024 में खेल जगत कई बड़े इवेंट्स का गवाह बनेगा. मार्च से मई तक आईपीएल का 17वां एडिशन खेला जाएगा. इसके बाद जून में साल का पहला आईसीसी इवेंट टी20 विश्वकप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. सितंबर 2024 में आईसीसी वुमन टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में होगा. 26 जुलाई 2024 से 11 अगस्त तक पेरिस 2024 समर ओलंपिक्स होंगे. 14 जून से 14 जुलाई 2024 तक फुटबॉल का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट UEFA Euro 2024 होगा.
11:06 PM IST