भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने गुजरात, पश्चिम बंगाल और गोवा में होने वाले राज्‍यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2023) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 6 जुलाई को जारी होगा. नामांकन की अंतिम तिथि 13 जुलाई है. वहीं नाम वापसी की तारीख 17 जुलाई रखी गई है. सभी 10 सीटों पर वोटिंग 24 जुलाई को होगी और इसी दिन मतगणना भी की जाएगी.

एस जयशंकर समेत इन लोगों का खत्‍म हो रहा कार्यकाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन 10 सीटों पर चुनाव होने हैं, उसमें से 6 सीटें पश्चिम बंगाल की हैं, 3 सीटें गुजरात की हैं और 1 सीट गोवा की है. गुजरात से राज्यसभा सदस्य बने विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश चंद्र अनावडिया और जुगल सिंह माथुर का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. ये तीनों सीटें भारतीय जनता पार्टी की हैं. 

वहीं पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, डोलासेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुरेंद्र शेखर रे और कांग्रेस के प्रदीप भटटाचार्य का कार्यकाल भी 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इसके अलावा गोवा की एक सीट पर भाजपा सांसद विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को समाप्त हो रहा है. 24 जुलाई को इन सभी सीटों के लिए मतदान होंगे.

ये है पूरा शेड्यूल

अधिसूचना जारी करने की तारीख: 13 जुलाई

नामांकन की अंतिम तारीख: 14 जुलाई

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख: 17 जुलाई

वोटिंग की तारीख: 24 जुलाई

मतदान का समय: सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक

मतगणना की तारीख: 24 जुलाई शाम 5 बजे से

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें