EY Pune CA Death: ईवाई पुणे कंपनी में काम करने वाली 26 वर्षीय चार्टर्ड अकउंटेंट एना सेबेस्टियन पेराइल (Anna Sebastian Perayil) की मौत के मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. उनकी मां अनीता ऑगस्टीन (Anita Augustine) ने कंपनी में 'वर्कलोड' को बेटी की मौत का जिम्‍मेदार ठहराया है. पूरे देश में इस मामले की चर्चा है. अब सरकार ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है और अकाउंटिंग फर्म ईवाई (EY) में वर्किंग माहौल की जांच शुरू कर दी है.

श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने दिया जवाब

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. उन्‍होंने लिखा- 'एना सेबेस्टियन पेरायिल की दुखद मौत से बहुत दुखी हूं. असुरक्षित और टॉक्सिक वर्क कल्चर के आरोपों की गहन जांच चल रही है. हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और श्रम मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर शिकायत का संज्ञान लिया है.' 

शोभा करंदलाजे से पहले राजीव चंद्रशेखर ने इस मामले में X पर एक पोस्‍ट शेयर करके दुख जताया था और लिखा था ' यह बहुत दुखद है, लेकिन कई स्तरों पर परेशान करने वाला भी है. मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि कि वह असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण के बारे में मां द्वारा लगाए गए इन आरोपों की जांच करें, जिसने युवा, भविष्य से भरपूर अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की जान ले ली.' राजीव चंद्रशेखर की पोस्‍ट के जवाब में  श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने ये पोस्‍ट करके मामले की जांच किए जाने की जानकारी दी है.

कंपनी को लिखे पत्र से हुआ एना की मौत का खुलासा

बता दें कि एना सेबेस्टियन पेराइल की मौत का मामला उनकी मां की ओर से कंपनी को लिखे गए एक पत्र में किए गए खुलासों के बाद सामने आया था. एना की मौत के बाद उन मां ने ईवाई पुणे के बॉस राजीव मेमानी को भावुक ईमेल लिखा था. इसमें उन्‍होंने लिखा कि कंपनी में मानव अधिकार से जुड़े वैल्यूज असलियत से कोसों दूर है. इस कंपनी में ओवरवर्क को अच्छा बताया जाता है. 

ओवर वर्क के चलते उनकी बेटी तनाव में रहती थी. उसे ऑफिस का टाइम खत्म होते समय काम दिया जाता था. उनकी बेटी वीकेंड के अलावा घर से भी देर रात तक काम किया करती थी और कंपनी के अधिकारी उसका मजाक तक उड़ाया करते थे. बेटी ने Ernst & Young कंपनी को मार्च में जॉइन किया था और जुलाई में उसकी मौत हो गई. हालांकि इस मामले में ईवाई ने अपने बयान में कहा, हम अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. हम परिवार के पत्राचार को बेहद गंभीरता और संदेनशीलता के साथ ले रहे हैं.