Pollution in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में पराली जलाने वालों पर सरकार ने बढ़ाई सख्ती, देना होगा 30 हजार तक जुर्माना
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार ने पराली जलाने वालों पर सख्ती बढ़ाई है. पर्यावरण मंत्रालय ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार अब Delhi-NCR में पराली जलाने वालों पर 30 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया गया है.
इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते बुरा हाल है. आसमान को स्मॉग की चादर ने ढंक दिया है. गिरते तापमान के साथ ये समस्या और भी तेजी से बढ़ रही है. तमाम जगहों पर AQI या तो 400 के करीब है या 400 को पार कर गया है. AQI Index के हिसाब से देखें तो दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण 'बहुत खराब' से 'गंभीर' की स्थिति में है. ऐसे में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. साथ ही सेहत से जुड़ी तमाम परेशानियां हो रही हैं.
इन हालातों के बीच सरकार ने पराली जलाने वालों पर सख्ती बढ़ाई है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार अब Delhi-NCR में पराली जलाने वालों पर 30 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया गया है.
पराली जलाने की हर घटना पर देना होगा जुर्माना
नोटिफिकेशन के अनुसार अब दिल्ली-एनसीआर में पराली जलाने की हर घटना पर जुर्माना देना होगा. किस पर कितना जुर्माना लगाया जाएगा, इसके लिए कुछ मापदंड भी तय किए गए हैं-
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
- 2 एकड़ से कम जमीन है तो पराली जलाने की हर घटना पर 5 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा.
- 2 एकड़ से ज्यादा और 5 एकड़ से कम जमीन है तो जुर्माना 10 हजार रुपए लगेगा.
- 5 एकड़ से ज्यादा जमीन है तो 30 हजार रुपए जुर्माना देना होगा.
प्रदूषण की बड़ी वजहों में से एक है पराली
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में हर साल बढ़ने वाले प्रदूषण की बड़ी वजह पराली है. इन दिनों हरियाणा, पंजाब और पूरे उत्तर भारत में धान की कटाई लगभग खत्म होने को है. ऐसे में पराली जलाए जाने की घटनाएं भी चरम पर हैं. पराली के इस धुएं से दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. आसमान में धुंध की चादर है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने अब पराली जलाने वालों पर सख्ती बढ़ाई है ताकि इन घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके.
08:38 AM IST