Live Himachal Pradesh Voting: खत्म हुआ वोटिंग का दौर, अब 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों का रहेगा इंतजार
Himachal Pradesh Election Voting Updates: हिमाचल प्रदेश में शनिवार 11 नवंबर, 2022 को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. यहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी थी. अब नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी.
05:35 PM IST
- हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म
- 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे
- 412 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
live Updates
Himachal Pradesh Election Voting Updates: हिमाचल प्रदेश में शनिवार 11 नवंबर, 2022 को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. यहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी थी. अब नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी. दोपहर 3 बजे तक वोटर टर्नआउट 55 फीसदी तक रिकॉर्ड किया गया था. इन चुनावों में 55 लाख से अधिक मतदाता 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करना था, जिनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व बीजेपी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं. CM ठाकुर ने अपने परिवार सहित पहुंचकर सेराज विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला. इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) जहां विकास के अपने एजेंडे पर सवार होकर चुनावी सफलता दोहराने की उम्मीद कर रही है वहीं, विपक्षी कांग्रेस वोटरों से इन्कंबेंट सरकार को सत्ता से बेदखल करने की चार दशक पुरानी परंपरा के हिसाब से ही चलने की अपील कर रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी इस बार कुछ नया बदलाव लाने की कोशिश कर रही है.
चुनाव आयोग की खास तैयारी
चुनाव आयोग ने मतदान के लिए कुल 7,884 मतदान केंद्र बनाए थे, जिसमें दूरदराज इलाकों में तीन पूरक मतदान केंद्र भी शामिल हैं. इनमें से 789 संवदेनशील और 397 अति संवेदनशील मतदान केंद्र थे.. निर्वाचन आयोग ने राज्य के लाहौल स्पीति जिले के स्पीति इलाके में काजा के ताशीगंग में सबसे अधिक ऊंचाई पर मतदान केंद्र बनाया था, जहां कुल 51 लोगों ने वोट डाला. यह मतदान केंद्र 15,256 फुट की ऊंचाई पर है और वहां 52 मतदाता थे.
Live Updates for Himachal Pradesh Election Voting Here:
Live Himachal Pradesh Voting: खत्म हुई वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग पूरी हो गई. शाम 5 बजे तक वोटिंग हो जाने के बाद चुनाव अधिकारियों ने EVM और VVPAT मशीनों को सील और सिक्योर करना शुरू कर दिया. इन चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
Voting in Himachal Pradesh Assembly elections concludes.
EVMs and VVPATs being sealed and secured at polling booths in Dharamshala and Shimla
Counting of votes on December 8 pic.twitter.com/PF2wWWhgtD
— ANI (@ANI) November 12, 2022
Himachal Pradesh Election 2022: वोटर टर्नआउट
हिमाचल के ताशीगांग में सबसे ऊंचाई पर स्थित पोलिंग स्टेशन बनाया गया था. यहां 52 वोटरों को वोट डालना था, जिनमें से 51 लोगों ने वोट डाला. इससे इस पोलिंग स्टेशन पर 98.08% वोटर टर्नआउट रहा.
Himachal Pradesh Election 2022: वोटर टर्नआउट
दोपहर 3 बजे तक वोटर टर्नआउट 55% रहा है. शाम पांच बजे तक वोटिंग खत्म हो जाएगी.
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश के किन मुद्दों पर स्थानीय जनता अपना वोट डाल रही है?
हिमाचल प्रदेश के किन मुद्दों पर स्थानीय जनता अपना वोट डाल रही है?
देखिए रवि त्रिपाठी की ये ग्राउंड रिपोर्ट #HimachalPradeshElections2022 | @Ravi_ZeeNews pic.twitter.com/a5lAXo1HEh
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 12, 2022
Himachal Pradesh Election 2022: वोटर टर्नआउट
दोपहर 1 बजे तक वोटर टर्नआउट 37.19% रहा है. शाम पांच बजे तक वोटिंग होनी है.
Himachal Pradesh Election 2022: चुनाव की बड़ी खबरों पर नजर
#ZBizHeadlines | एक नजर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरों पर
🔸#HimachalPradesh विधानसभा चुनाव में मतदान ने पकड़ी रफ्तार
🔸#BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने किया हिमाचल में बड़ी जीत का दावा pic.twitter.com/2QmQ4d9wf8
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 12, 2022
Himachal Pradesh Election 2022: बीजेपी की जीत पर कौन होगा सीएम का फेस
जेपी नड्डा ने सीएम फेस पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि "हम आराम से बहुमत से जीत रहे हैं. यह चुनाव जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लड़ा रहा है और वो सीएम पद पर बने रहेंगे."
Himachal Pradesh Election 2022: वोटर टर्नआउट
12 बजे तक 20 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
Himachal Pradesh Election 2022: वोटर टर्नआउट
पहले चार घंटे यानी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक वोटर टर्नआउट 17.98% रहा है.
17.98% voter turnout recorded in Himachal Pradesh till 11 am #HimachalPradeshElections pic.twitter.com/GsliOpeaNV
— ANI (@ANI) November 12, 2022
Himachal Pradesh Election 2022: BJP चीफ जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ वोट डाला
जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर के विजयपुर के पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने के बाद कहा कि "सुबह से जैसा माहौल देख रहे हैं, मुझे लगता है कि लोगों का उत्साह सही जगह पर है. मैं लोगों से रिकॉर्ड नंबर में वोटिंग डालने की अपील करता हूं."
BJP chief JP Nadda & his wife Mallika Nadda cast their votes at a polling station in Vijaypur, Bilaspur
He says, "With the kind of atmosphere I'm seeing since morning, I think people have zeal and that zeal is over something right. I request people to cast vote in large numbers" pic.twitter.com/z5IhuIJosJ
— ANI (@ANI) November 12, 2022
Himachal Pradesh Election Voting 2022: दो घंटे में 9 प्रतिशत वोटिंग
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: राहुल और प्रियंका ने राज्य के भविष्य के लिए मतदान की अपील की
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि वे राज्य के भविष्य को संवारने में योगदान दें. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "हिमाचल वोट करेगा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए, हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए. आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए.''
राज्य में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाली प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "प्रिय हिमाचलवासियों, आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं. अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. जय हिंद. जय हिमाचल." (भाषा)
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: प्रेम कुमार धूमल ने मतदान कर दिया है, अनुराग ठाकुर ने परिवार सहित वोट डाला. ठाकुर ने कहा कि "हमारी सरकार ने उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा में सरकार बनाई और यह हिमाचल और गुजरात में भी होगा."
HP | Our govt formed yet again in Uttarakhand, UP, Manipur & Goa, it will happen this time in HP & Gujarat, as well... Congress has a habit of making false promises & the public knows their real face: Anurag Thakur, Union Minister & BJP MP from Hamirpur#AssemblyPolls2022 pic.twitter.com/1uOkbbGmDM
— ANI (@ANI) November 12, 2022
Himachal Pradesh Election 2022: सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी पत्नी साधना ठाकुर, बेटियों चंद्रिका ठाकुर और प्रियंका ठाकुर के साथ सेराज विधानसभा में वोट डाला. इसके पहले वो मंडी में मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे. उनकी बेटी चंद्रिका ठाकुर ने कहा कि "उत्साह है. हम खुश हैं और काफी रिलैक्स हैं. मंडी ने हमेशा सीएम का सपोर्ट किया है. लोगों ने विकास देखा है यहां तो वो जरूर बीजेपी के लिए वोट करेंगे."
Himachal Pradesh CM Jairam Thakur, his wife Sadhana Thakur & daughters Chandrika Thakur & Priyanka Thakur, offer prayers in Mandi, ahead of casting their votes for the state's #AssemblyElections2022 pic.twitter.com/OGWVvDXW7j
— ANI (@ANI) November 12, 2022
Himachal Pradesh Election 2022: डेढ़ घंटे में 8 प्रतिशत मतदान
डेढ़ घंटे से वोटिंग जारी है. मतदान ने रफ्तार पकड़ी हुई है. 8 प्रतिशत मतदान हो चुका है. 55 लाखा से ज्यादा मतदाता हैं, जो अपने अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं.प्रदेश कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह ने भी अपना वोट डाला. इसके पहले वो अपने विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह के साथ शिमला के शनि मंदिर में पूजा करने गई थीं.
Himachal Pradesh Congress chief Pratibha Singh and her son & party MLA Vikramaditya Singh offer prayers at Shani Mandir in Shimla, ahead of casting their votes for #HimachalPradeshElections pic.twitter.com/DUXs4bkRlS
— ANI (@ANI) November 12, 2022