G20 को सफल बनाने वाली टीम से आज मिलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, करीब 3,000 लोगों के साथ भारत मंडपम में करेंगे डिनर
जी20 के सफल होने के बाद दुनिया के तमाम हिस्सों में भारत की चर्चा है. पीएम मोदी भी इस शिखर सम्मेलन की सफलता से काफी उत्साहित हैं. ऐसे में वे आज 22 सितंबर को G20 को सफल बनाने वाली टीम से भारत मंडपम में मुलाकात करेंगे और उनके साथ डिनर करेंगे.
9 और 10 सितंबर को दिल्ली में हुए G20 सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद दुनियाभर में भारत की तारीफें हो रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन की सफलता से काफी उत्साहित हैं. ऐसे में जी20 शिखर सम्मेलन को दिन-रात मेहनत करके सफल बनाने वाले करीब 3,000 लोगों की टीम से आज 22 सितंबर शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे.
भारत मंडपम में पीएम करेंगे मुलाकात
सरकार द्वारा जारी सूचना के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम को 6 बजे भारत मंडपम में जी20 की टीम से मिलेंगे. उन्हें संबोधित करेंगे और उसके बाद उनके साथ रात्रिभोज करेंगे. इस टीम में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत मंडपम में तैनात सुरक्षा कर्मी, आईटीपीओ कर्मियों और तमाम अन्य एजेंसियों के कर्मचारी वगैरह शामिल होंगे. मेहमानों को प्लेनरी हॉल में बैठाया जाएगा जहां पीएम उनसे मुलाकात करेंगे. सीटिंग प्लान के जरिए ग्रुप बनाए जाएंगे. मंच पर लगभग 15 मिनट तक 'धरती कहे पुकार के' नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसके बाद डिनर का आयोजन किया जाएगा.
जी20 के सफल आयोजन की दुनियाभर में तारीफ
इस साल जी20 सम्मेलन का आयोजन भारत की अध्यक्षता में 09 और 10 सितंबर को किया गया था. इस सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, इटली, सऊदी अरब, अर्जेंटीना समेत दुनिया के तमाम शक्तिशाली देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे. मेहमानों के भव्य स्वागत के लिए लंबे समय से काफी तैयारियां की जा रही थीं. दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया था, साथ ही मेहमानों की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए थे. इस शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों से बधाई मिली. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के उच्च स्तरीय सत्र में दुनिया के नेताओं को संबोधित करते हुए नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को गिनाया. दुनिया के तमाम हिस्सों भारत की तारीफें हुईं.
अगले साल ब्राजील करेगा मेजबानी
बता दें कि G-20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी कहा जाता है, इस समूह के 19 देश सदस्य हैं, ग्रुप का 20वां सदस्य यूरोपीय संघ है. जी-20 समिट का आयोजन साल में एक बार होता है. इस सम्मेलन में ग्रुप के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष को बुलाया जाता है और कुछ अन्य देशों को भी बुलाया जाता है. इसके बाद सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष बैठकर कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं. इस साल इस सम्मेलन की मेजबानी भारत ने की. अगले साल इसका आयोजन ब्राजील की ओर से किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें