PM Narendra Modi UP Visit Schedule: प्रधानमंत्री 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.  इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं, जिन्हें हाल ही में कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित किया गया था. 

PM Narendra Modi UP Visit Schedule: 10.30 बजे करेंगे कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास, सभा को करेंगे संबोधित

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10:30 बजे, संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण और सभा को संबोधित भी करेंगे. श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. इस कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे.

PM Narendra Modi UP Visit Schedule: 14 हजार परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ  

दोपहर लगभग 1:45 बजे, प्रधानमंत्री फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (यूपीजीआईएस 2023) के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. ये परियोजनाएं विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी एवं आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, आवास एवं रियल एस्टेट, आतिथ्य एवं मनोरंजन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं. 

PM Narendra Modi UP Visit Schedule: पांच हजार प्रतिभागी लेंगे हिस्सा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए दिश निर्देश  

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 कार्यक्रम में लगभग 5000 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें प्रसिद्ध उद्योगपति, शीर्ष वैश्विक व भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि, राजदूत व उच्चायुक्त तथा अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 (जीबीसी-4) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे थे. उन्होंने अधिकारियों से जीबीसी-4 को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.