पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे का पूरा शेड्यूल, 15,700 करोड़ रुपए की परियोजना की देंगे सौगात
PM Narendra Modi Ayodhya Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने अयोध्या दौरे के दौरान राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जानिए पीएम नरेंद्र मोदी की अयोध्या का पूरा शेड्यूल.
PM Narendra Modi Ayodhya Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज 30 दिसंबर 2023 को अपने अयोध्या दौरे में 15,700 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलन्यास और लोकापर्ण करेंगे. प्रधानमंत्री पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे तथा नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री अयोध्या में 2180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की जा रही ग्रीनफील्ड टाउनशिप की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. साथ ही आसन्न श्री राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाने वाले टर्मिनल भवन के आगे के भाग का भी उद्घाटन करेंगे.
PM Narendra Modi Ayodhya Visit: 11:15 बजे करेंगे पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, 15,700 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी लगभग 11:15 बजे, पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे तथा नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वे कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. दोपहर लगभग 12:15 बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. दोपहर लगभग एक बजे प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
PM Narendra Modi Ayodhya Visit: 2,180 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होगी ग्रीनफील्ड टाउनशिप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 2180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली ग्रीनफील्ड टाउनशिप और लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री NH-28 (नया एनएच -27) लखनऊ-अयोध्या खंड की आधारशिला भी रखेंगे; मौजूदा अयोध्या बाईपास एनएच-28 (नया एनएच -27) का सुदृढ़ीकरण और संशोधन; अयोध्या में सीआईपीईटी केन्द्र की स्थापना तथा नगर निगम अयोध्या एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण कार्यालय का निर्माण कार्य.
PM Narendra Modi Ayodhya Visit: छह वंदे भारत ट्रेनों, तीन अमृत भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस; अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस; कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस; मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस; जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री दो नई अमृत भारत ट्रेनों अर्थात दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.