PM Narendra Modi ने इंफ्लूएंसर अंकित बैयानपुरिया के साथ लगाया झाड़ू, पूछा, 'क्या है 75 दिन चैलेंज?'
PM Narendra Modi, Swachta Video: पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंकित बैयानपुरिया के साथ एक वीडियो शेयर किया है.
PM Narendra Modi, Swachta Video: गांधी जयंती से एक दिन पहले यानी एक अक्टूबर 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत कई नेताओं, मंत्रियों और राज्य के मुख्यमंत्रियों ने श्रमदान किया. अब पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. इसमें वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंकित बैयानपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. वीडियो में पीएम झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
PM Narendra Modi, Swachta Video: पीएम मोदी ने लगाया झाड़ू, उठाया कूड़ा
पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंकित बैयानपुरिया के साथ वीडियो शेयर कर लिखा, 'आज पूरा देश स्वच्छता पर फोकस कर रहा है, अंकित बैयानपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!' वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी ने कूड़ा उठा रहे हैं. अंकित के साथ झाड़ू भी लगा रहे हैं.
PM Narendra Modi, Swachta Video: पीएम मोदी ने बताया अपना फिटनेस रूटीन
पीएम नरेंद्र मोदी अंकित बैयानपुरिया से कह रहे हैं, 'फिटनेस के लिए आप इतनी मेहनत करते हैं, स्वच्छता अभियान आपकी किस तरह से मदद करेगा.' इसके जवाब में अंकित कहते हैं, 'स्वच्छ वातावरण रखना हमारा कर्तव्य है.' पीएम मोदी अंकित से उनके गांव सोनीपत के बारे में पूछते हैं कि वहां पर लोगों का स्वच्छता पर विश्वास कैसा है?' बकौल अंकित, 'अब लोग स्वच्छता की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.' वहीं, पीएम मोदी अपनी फिटनेस रूटीन के बारे में बताते हैं कि रोजमर्रा के लिए जितना चाहिए उतना करता हूं लेकिन, अनुशासन को फॉलो करता हूं.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बकौल पीएम मोदी, 'दो चीजों में मेरा अनुशासन नहीं आ रहा है. पहला खाने का टाइमिंग और दूसरा सोने के लिए थोड़ा समय देना चाहिए. वह मैं दे नहीं पा रहा हूं.' पीएम मोदी अंकित से 75 दिन चैलेंज के बारे में पूछते हैं. इस पर अंकित बताते हैं, 'हमें पांच नियम फॉलो करते हैं. दो टाइम वर्कआउट होने चाहिए. एक वक्त अंदर और एक वक्त बाहर. दूसरा चार लीटर पानी. तीसरा एक किताब पढ़नी है. चौथा नियम है सख्त डाइट फॉलो करनी है. पांचवां नियम है कि प्रोग्रेस चेक करने के लिए एक सेल्फी लेनी है.'