PM Narendra Modi on Gareeb Kalyan Yojna: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि वह मुफ्त राशन योजना को आने वाले पांच साल के लिए बढ़ाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस ने गरीब को धोखे के सिवाय कभी कुछ नहीं दिया। कांग्रेस गरीब की कभी कद्र नहीं करती है.    

PM Narendra Modi on Gareeb Kalyan Yojna: अगले पांच साल के लिए आगे बढ़ेगी मुफ्त राशन योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुर्ग की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,'मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले पांच साल के लिए और बढ़ाएगी. आपका ये प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा पवित्र निर्णय करने की ताकत देता है.' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने गरीब को धोखे के सिवाय कभी कुछ नहीं दिया. कांग्रेस गरीब की कभी कद्र नहीं करती. इसलिए जब तक कांग्रेस केंद्र सरकार में रही, वो गरीबों के हक का पैसा लूटकर खाती रही, अपने नेताओं की तिजोरी में भरती रही.'

PM Narendra Modi on Gareeb Kalyan Yojna: कांग्रेस को घोटालों के लिए लिया आड़े हाथ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'दो हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला, 500 करोड़ रुपए का सीमेंट घोटाला, पांच हजार करोड़ रुपये का चावल घोटाला, 1,300 करोड़ रुपये का गौठान घोटाला, 700 करोड़ रुपये का DMF घोटाला. छत्तीसगढ़ को लूटने का कांग्रेस ने कोई भी मौका नहीं छोड़ा है. लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसे घोटालों की सख्ती से जांच की जाएगी, आपका पैसा लूटने वालो को जेल भेजा जाएगा.'

साल 2020 कोविड के दौरान पीएम गरीब कल्याण योजना जारी की गई थी. इसके तहत गरीबी रेखा के नीचे परिवारों को हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल और 1 किलो पसंदीदा दाल मुफ्त  में मिलती है. इस योजना के लिए अंत्योदय अन्न योजना वाले परिवार, प्राथमिकता वाले परिवार, गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार, एकल महिला या एकल पुरुष, भूमिहीन खेतिहर मजदूर आदि पात्र हैं.