PM Narendra Modi Rojgar Mela: पीएम नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में 51 हजार नियुक्ताओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान चंद्रयान 3 की सफलता का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान लगातार चंद्रमा से ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है.’ साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि आने वाले दिनों में किन दो सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरियां आएगी. साथ ही भारत सरकार भी मेड इन इंडिया लैपटॉप, कम्प्यूटर जैसे उत्पाद खरीदने पर जोर दे रही है.

PM Narendra Modi Rojgar Mela: तेजी से बढ़ रहा है ऑटो और फार्मा सेक्टर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में कहा है, 'ऑटोमोबाइल, फार्मा सेक्टर तेजी से बढ़ रहे हैं. आने वाले दिनों में इन सेक्टरों में नौकरी की सबसे बड़े अवसर पैदा करेंगे. फार्मा का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में चार लाख करोड़ रुपये का यह क्षेत्र 2030 तक बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये का हो जाने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि इस दशक में दवा उद्योग को युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.'

PM Narendra Modi Rojgar Mela: 20 लाख करोड़ रुपए का होगा टूरिज्म सेक्टर

पीएम मोदी ने कहा कि वाहन क्षेत्र भी वृद्धि के पथ पर है और इसे आगे बढ़ाने के लिए युवा शक्ति की जरूरत होगी. इससे रोजगार के अपार अवसर पैदा होंगे. वहीं, पर्यटन क्षेत्र 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में संभवत: 20 लाख करोड़ रुपए से अधिक का योगदान देगा, इससे 13-14 करोड़ नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है.  पीएम मोदी ने अपने दावे को दोहराते हुए कहा, 'भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा; मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह गारंटी देता हूं.' 

PM Narendra Modi Rojgar Mela: मेड इन इंडिया लैपटॉप को मिलेगा बढ़ावा

बकौल पीएम मोदी,‘वोकल फोर लोकल के मंत्र पर चलते हुए भारत सरकार भी मेड इन इंडिया लैपटॉप, कम्प्यूटर जैसे उत्पाद खरीदने पर जोर दे रही है. इससे विनिर्माण भी बढ़ा है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बन रहे हैं.’

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, 'यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन की प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देने की दिशा में एक कदम है. पिछले कुछ वर्षों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं.'