पीएम नरेंद्र मोदी अपने एकदिवसीय अयोध्या के दौरे में हैं. पीएम मोदी ने कई योजनाओं को लोकार्पण और शिलन्यास किया. वहीं, छह वंदे भारत ट्रेन और तीन अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा पीएम ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या का उद्घाटन किया. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी से भी मिलने उनके घर पहुंचे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महिला का हालचाल पूछा और उनके पति सूरज और बच्चों के साथ भी थोड़ा वक्त बिताया. मीरा अयोध्या में फूल बेचने का काम करती है. पीएम मोदी ने उनके घर में जाकर चाय भी पी. इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि वह क्या काम करती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह फूल बेचती हैं. इस पर पीएम ने जवाब दिया कि मंदिर बनने से उनका फूल का बिजनेस अच्छा चलेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी बोले- 'स्मार्ट बन रही है अयोध्या, हजारों करोड़ों रुपए का हुआ विकास काम' 

अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुये कहा कि यहां श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ी वृद्धि होगी. इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार अयोध्या में हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्य करा रही है, अयोध्या को स्मार्ट बना रही है. आज मुझे अयोध्या धाम एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है. मुझे खुशी है कि अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है.

60 हजार की क्षमता का होगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन, 11,100 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलन्यास और उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा अभी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की क्षमता 10-15 हजार लोगों की सेवा करने की है. स्टेशन का पूरा विकास होने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हर रोज 60 हजार लोग आ-जा सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्र व राज्‍य सरकार की 46 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.