पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचकर बाबा विश्‍वनाथ की नगरी को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम की सौगात दी है. पीएम ने यहां 450 करोड़ की लागत से बनने वाले स्‍टेडियम की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में में पीएम के साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर समेत कई पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के तमाम पदाधिकारी भी बनारस पहुंचे हैं.

भगवान शिव की थीम पर बनेगा स्‍टेडियम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाराणसी के गांजरी, राजातालाब में बनने वाला आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपए की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. इसे तैयार करने में करीब 2.5 साल का समय लगेगा. इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला की प्रेरणा भगवान शिव से ली गई है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट, घाट की सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था, बिल्वपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं. इस स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी.

जनसभा को किया संबोधित

पीएम मोदी ने स्‍टेडियम का शिलान्‍यास करने के बाद जनसभा को संबोधित भी किया. इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि 'महादेव' की नगरी का यह स्टेडियम स्वयं 'महादेव' को समर्पित होगा. काशी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनने से यहां के खिलाड़ियों को फायदा होगा. यह स्टेडियम पूर्वांचल क्षेत्र का स्टार बन जाएगा.

इस बीच पीएम ने कहा कि खेलों में भारत को जो सफलता मिल रही है, वह खेलों के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव का प्रमाण है. सरकार हर स्तर पर खिलाड़ियों की मदद कर रही है. TOPS सरकार की एक ऐसी योजना है. इस बीच पीएम ने एशियाई खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी अपनी शुभकामनाएं दीं.