आज बाबा विश्वनाथ की नगरी जाएंगे PM Modi, वाराणसी को देंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में जा रहे हैं, ऐसे में उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब उनका ये दौरा 6 घंटे का हो गया है.
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार (23 सितंबर) को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में होंगे. इस बीच वे बनारस में 450 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वो देश की महिलाओं को यहीं से संबोधित भी करेंगे और उन्हें नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास होने की बधाई देंगे.
बता दें कि पहले पीएम मोदी का वाराणसी दौरा करीब 03:30 घंटे का था. लेकिन संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में जा रहे हैं, ऐसे में उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब उनका ये दौरा 6 घंटे का हो गया है. उनके शेड्यूल में करीब 5000 महिलाओं की जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम बढ़ा दिया गया है.
ये है पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम आज दोपहर करीब 12:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. इसके बाद वे गंजारी पहुंचेंगे. यहां क्रिकेट स्टेडियम के आधारशिला रखने के बाद संपूर्णानंद विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के ग्राउंड में करीब 5 हजार महिलाओं का जुटान होगा, जिनसे पीएम मोदी सीधा संवाद करेंगे. यहां से वे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे जहां पर सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और यहीं पर अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ भी संवाद भी करेंगे.
कैसा होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
वाराणसी के गांजरी, राजातालाब में बनने वाला आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपए की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला की प्रेरणा भगवान शिव से ली गई है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट, घाट की सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था, बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं. इस स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें