G20 Meet की सफलता का सुरक्षाकर्मियों को मिलेगा 'इनाम', पीएम खुद भारत मंडपम में करेंगे रात्रिभोज की मेजबानी..
G20 सम्मेलन की सफलता से पीएम नरेंद्र मोदी काफी उत्साहित हैं. दुनियाभर में इस सम्मेलन की तारीफ की जा रही है. ऐसे में कार्यक्रम को सफल बनाने वाले तमाम कर्मचारियों के लिए पीएम मोदी डिनर का आयोजन करने जा रहे हैं.
पिछले दिनों भारत मंडपम में आयोजित G20 के सफल आयोजन की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इस सम्मेलन में दुनियाभर के तमाम राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे. पीएम नरेंद्र मोदी खुद भी इसकी सफलता से काफी उत्साहित हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खास भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों के लिए अब पुरस्कृत होने का समय है. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत मंडपम में तैनात सुरक्षा कर्मियों, आईटीपीओ कर्मियों और तमाम अन्य एजेंसियों के कर्मचारियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करने जा रहे हैं.
22 सितंबर को होगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री 22 सितंबर 2023 शुक्रवार इन सभी कर्मचारियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर पीएम का आगमन 18:00 बजे होगा. मेहमानों को भारत मंडपम के प्लेनरी हॉल में बैठाया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री उनके साथ बातचीत करेंगे. सीटिंग प्लान के लिए कई ग्रुप बनाए जाएंगे. मंच पर लगभग 15 मिनट तक 'धरती कहे पुकार के' नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसके बाद पीएम उनके साथ डिनर में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है कि जब पीएम मोदी किसी बड़े इवेंट को सफल बनाने वाले लोगों से मिलकर उन्हें सम्मानित करेंगे. इससे पहले मई 2023 में पीएम मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले इसे बनाने वाले मजदूरों को सम्मानित किया था.
9 और 10 सितंबर को हुआ था G20 का आयोजन
भारत में G20 का आयोजन 9 और 10 सितंबर को हुआ था. G-20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी कहा जाता है, इस समूह के 19 देश सदस्य हैं, ग्रुप का 20वां सदस्य यूरोपीय संघ है. जी-20 समिट का आयोजन साल में एक बार होता है. इस सम्मेलन में ग्रुप के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष को बुलाया जाता है और कुछ अन्य देशों को भी बुलाया जाता है. इसके बाद सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष बैठकर कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं. इस साल इस सम्मेलन की मेजबानी भारत ने की, जिसकी तारीफ पूरी दुनिया में की जा रही है. इसके बाद भारत की ओर से G20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को सौंप दी गई. अब अगली साल इसका आयोजन ब्राजील की ओर से किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें