Places to visit in Mumbai: परिवार के साथ मुंबई घूमने का करें प्लान, जानें बेस्ट जगहें
Places to Visit in Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को ‘सपनों का शहर’ भी कहते हैं. अगर आप वहां घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें डीटेल.
Places to Visit in Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को ‘सपनों का शहर’ भी कहते हैं. यहां हर रोज हजारों लोग अपने सपने पूरे करने आते हैं. इस शहर के बारे में कहा जाता है कि ये शहर कभी सोता नहीं है. मुंबई को अपनी लोकल ट्रेनों, स्ट्रीट फूड और नाइटलाइफ के लिए जाना जाता है. यहां घूमने की कई जगहें हैं. मुंबई शहर के अधिकतर हिस्से में आपको भीड़ दिखेगी. अगर आप अपने फैमिली के साथ मुंबई घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान ले घूमने की बेस्ट जगहें.
द गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India)
इसके पीछे की कहानी यह है कि किंग जॉर्ज V और क्वीन मैरी 1911 में ब्रिटिश भारत आए थे तो उनके स्वागत में इसे बनाया गया था. यह गेट 26 मीटर ऊंचा है. यह हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है. यह जगह मुंबई का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट है. यहां आने वाले लोग एलिफेंटा आईलैंड जरुर जाते हैं. गेटवे ऑफ इंडिया आने वाले पर्यटक नाव की सवारी, फेरी की सवारी या प्राइवेट याट की सवारी जरुर करते हैं. यहां आपको ताज पैलेस होटल, डॉक (गोदी) और बंदरगाह भी दिखेगा.
चौपाटी और जुहू बीच (Chaupati and Juhu beach)
मुंबई की जुहू चौपाटी आपने फिल्मों में जरूर सुना और देखा होगा. यहां दूर दूर तक फैली रेत और समुद्र लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां काफी भीड़ होती है. यह एक काफी फेवरेट पिकनिक स्पॉट है. यहां खाने-पीने की काफी चीजें मिलती है. यहां भेल पुरी, सेव पुरी और गोला खाने वालों की भीड़ दिखती है.
हाजी अली
मुंबई का हाजी अली काफी प्रसिद्ध दरगाह और मस्जिद है. यह दक्षिणी मुंबई के वर्ली तट से 500 मीटर दूर समुद्र में बना है. इसे 1431 में अमीर मुस्लिम व्यापारी सैय्यद पीर हाजी अली शाह बुखारी की याद में बनवाया गया था. सैय्यद पीर हाजी अली शाह बुखारी को लेकर कहानी प्रचलित है कि वे मक्का की तीर्थयात्रा से पहले अपनी सारी दौलत दान कर दी थी. इस दरगाह में सभी धर्मों के लोग आते हैं. आपने कई बार सुना होगा कि कई बड़े फिल्म स्टार, नेता और मंत्री इस दरगाह पर चादर चढ़ाने आए थे. शुक्रवार के दिन यहां काफी भीड़ होती है. यहां की कव्वाली काफी फेमस हैं.
बांद्रा-वर्ली सी लिंक
बांद्रा-वर्ली सी लिंक काफी फेमस है. Bandra-Worli Sea Link एक हैंगिंग ब्रिज है. इसे बांद्रा वर्ली सी लिंक के नाम से भी जाना जाता है. इसकी मदद से लोग 10 से 12 मिनट में वर्ली से बांद्रा पहुंच जाता है. इस रास्ते से आपको जाने के लिए 75 रुपये शुल्क देना होगा. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां का नजारा काफी खूबसूरत दिखता है.