Pinky Beauty Parlour Actor Vishwanath Chatterjee: बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से रंगभेद, बॉडी शेमिंग जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए जा रहे हैं. आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला, हुमार कुरेशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल XL इन्हें फिल्मी पर्दे पर उतार चुकी है. इसी कड़ी में अब गोरे और काले के भेद को प्रमुखता से दिखाती फिल्म पिंकी ब्यूटी पार्लर 14 अप्रैल यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में खुशबू गुप्ता,सुलगना पाणिग्रही, अक्षय सिंह और विश्वनाथ चटर्जी मुख्य किरदारों में हैं. 

ब्लैक कॉमेडी फिल्म है पिंकी ब्यूटी पार्लर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वनाथ चटर्जी इससे पहले पंचायत, गुल्लक, हप्पू की उलटन-पलटन में काम कर चुके हैं. जी बिजनेस से बातचीत में विश्वनाथ चटर्जी ने बताया कि,  'पिंकी ब्यूटी पार्लर को आप ब्लैक कॉमेडी भी कह सकते हैं. फिल्म रंग भेद के मुद्दे पर आधारित है. समाज में जो गोरा-काला जैसी भेदभाव वाली मानसिकता रखते हैं चाहे वह परिवार में हो या बाहर उस पर पिंकी ब्यूटी पार्लर बात करती है. फिल्म बनाते वक्त हमारे निर्माता, निर्देशक और राइटर्स ने ख्याल रखा है कि मैसेज तो जरूरी है लेकिन, इसे मनोरंजक भी बनाया जाना चाहिए.'        

दुर्गा पूजा में नाटक से हुई शुरुआत

पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हुए विश्वनाथ चटर्जी कहते हैं, 'एक्टिंग में मेरी शुरुआत दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में छोटे नाटक से हुई थी. इसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया.  यहां पर पंकज त्रिपाठी, आदिल हुसैन,  नवाजुद्दीन सिद्दिकी  जैसे सीनियर मिले. अब इनसे मिलता हूं तो बताता हूं कि हम आपकी वैनिटी वैन के बाहर खड़े रहते थे और आपसे मिलने के लिए इंतजार किया लेकिन, हमें अंदर आने नहीं दिया. मुझे लगता है कि आप कोई चीज मिस करेंगे और दो साल बाद उसे हासिल करेंगे तो ज्यादा मजा आता है.' 

पंचायत में ऐसे मिला रोल 

वेब सीरीज पंचायत में विश्वनाथ चटर्जी ने दरोगा का किरदार निभाया था. इस सीरीज में उनके डायलॉग 'ब्लफ मार रहा है' पर सोशल मीडिया पर कई मीम्स बन चुके हैं. अपने किरदार पर विश्वनाथ कहते हैं, 'पंचायत के निर्माताओं ने मेरा पिछला काम देखा होगा.इससे उन्हें लगा होगा कि इस एक्टर का स्वभाव किरदार से मैच करता है. आप टीम में आ जाते हैं लेकिन, इसके बाद आपको परफॉर्म करना होता है.' वहीं, पंचायत की तीसरे सीजन पर विश्वनाथ चटर्जी ने कहा कि, 'अभी बातचीत चल रही है. लेकिन, बीच में कई प्रोजेक्ट्स आ जाते हैं. मेरे टीवीएफ और डायरेक्टर दीपक मिश्रा से अच्छे संबंध हैं.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

गुल्लक पर मिली थी खास तारीफ

गुल्लक के सीजन तीन में विश्वनाथ चटर्जी ने निगेटिव किरदार निभाया था. उनके किरदार को काफी तारीफ मिली थी. एक्टर एक किस्सा शेयर करते हुए कहते हैं, 'पंकज त्रिपाठी के घर में मैं अपने एक दोस्त से मिला. उन्होंने बताया कि गुल्लक तीसरे सीजन देखने के बाद मेरी मां ने आपको खूब गालियां दी थी. मैंने उन्हें समझाया कि ये एक्टर है और एक्टिंग कर रहे हैं. मुझे लगता है कि एक हिसाब से मेरे काम को आशीर्वाद मिला है.'