World Book Day 2024: बिजनेस सीखने के लिए जरूर पढ़ें ये 5 किताबें
Written By: राधा तिवारी
Tue, Apr 23, 2024 01:08 PM IST
World Book Day 2024: आज वर्ल्ड बुक डे है. दुनिया भर में हर साल 23 अप्रैल को 'वर्ल्ड बुक डे' (World Book Day) मनाया जाता है. विश्व पुस्तक दिवस , जिसे विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस या अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक दिवस के रूप में भी जाना जाता है, पढ़ने , प्रकाशन और कॉपीराइट को बढ़ावा देने के लिए यूनेस्को ( संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन ) द्वारा आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है.
1/9
1995 में पहली बार मनाया गया था ये दिन
2/9
क्यों मनाया जाता है ये दिन?
World Book Day 2024: इस दिन को मनाने के पीछे लोगों में किताब को लेकर इंटरेस्ट जगाना है. आज के समय में ज्यादातर लोग किताबों से दूर होते जा रहे हैं और टेक्नोलोजी के साथ अपना सारा समय बिताते हैं. प्रत्येक नामित वर्ल्ड बुक कैपिटल सिटी पुस्तकों और पढ़ने का जश्न मनाने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए गतिविधियों का एक कार्यक्रम चलाती है 2024 में, स्ट्रासबर्ग को विश्व पुस्तक राजधानी के रूप में नामित किया गया था.
TRENDING NOW
3/9
बिजनेसमेन को जरूर पढ़नी चाहिए ये किताबें
4/9
बिजनेस शुरू करने से पहले पढ़ लें ये किताबें
5/9
1: Onward
Onward किताब को हॉवर्ड शुल्ज ने लिखा है. इस किताब में बताया गया है तो मुश्किल समय में कैसे फैसले लिए जाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम कोई बड़ा फैसला लेने में हिचकिचाते हैं, लेकिन इस किताब में काफी बेहतर तरीके से बताया गया है कि कैसे किसी मुश्किल समय में खुद को मोटिवेट रखें और सही फैसला लें. इसलिए अगर आप एक बिजनेसमेन हैं तो आपको ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए.
6/9
2: The Virgin Way
The Virgin Way किताब को वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन ने लिखा है. यह किताब आंट्रप्रन्योरशिप और मैनेजमेंट के लोगों के लिए काफी अच्छी किताब है. इसके साथ ही इस किताब में बताया गया है कि नौकरी के लिए सही लोगों का सेलेक्शन कैसे कर सकते हैं. इस किताब में बताया गया है कि कैसे किसी की बात सुनना जरूरी है और एक बिजनेसमैन को सुनने की क्षमता विकसित करनी चाहिए.
7/9
3: How To Win At The Sport Of Business
8/9
4: Call Me Ted
Call Me Ted किताब के लेखक टेड टर्नर हैं. जिन्होंने अपनी आत्मकथा के बारे में य किताब लिखी है. टेड टर्नर आज के समय में एक सक्सेसफुल न्यूज चैनल के मालिक हैं. उन्होंने केबल न्यूज नेटवर्क (सीएनएन) की स्थापना की, जो पहला 24 घंटे का केबल न्यूज़ चैनल था. इस किताब में बताया गया है कि कैसे एक छोटे से न्यूज़ चैनल को एक कामयाब चैनल बनाया गया. इस ऑटोबायोग्राफी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
9/9