World Book Day 2024: आपको स्टॉक मार्केट में माहिर बना देंगी ये 5 किताबें, आसानी से नहीं खाएंगे मात
Written By: सुचिता मिश्रा
Tue, Apr 23, 2024 10:32 AM IST
World Book Day 2024: किताबें हमें बहुत कुछ सिखाती हैं. ये हमारे जीवन को सही दिशा देती हैं. किताबों के महत्व को समझाने के लिए हर साल 23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक डे (World Book Day) मनाया जाता है. इस दिन को World Book and Copyright Day के तौर पर भी जाना जाता है. अगर आप स्टॉक मार्केट में रुचि रखते हैं, तो यहां हम आपको बताएंगे ऐसी 5 किताबों के बारे में जिन्हें अगर आप पढ़ लेंगे तो शेयर मार्केट (Stock Market) में माहिर बन जाएंगे और कभी आसानी से मात नहीं खाएंगे.
1/5
द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर
2/5
द वॉरेन बफे वे
TRENDING NOW
3/5
लिटिल बुक ऑफ कॉमन सेंस इन्वेस्टिंग
4/5
मार्केट विजार्ड्स
जैक डी. श्वागर (Jack D. Schwager) इस किताब के लेखक हैं. इस किताब में दुनिया के शीर्ष ट्रेडर्स ने अपने अनुभवों को शेयर किया है. कैसे दुनिया के टॉप ट्रेडर्स निवेश के जरिए हर साल करोड़ों डॉलर जमा करते हैं? क्या उनके पास इसको लेकर कोई सीक्रेट है? अगर आपके मन में ऐसे सवाल रहते हैं, तो इस किताब के जरिए आपको उन निवेशकों के सीक्रेट, स्ट्रैटेजी से लेकर शेयर मार्केट की तमाम बारीकियां सीखने को मिलेंगीं.
5/5