Lata Mangeshkar Death Anniversary: लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर तस्वीरों में उनकी ज़िन्दगी के कुछ यादगार पल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Feb 06, 2023 12:07 PM IST
Lata Mangeshkar Death Anniversary: भारत रत्न लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि हैं. आज उनके निधन को एक साल पूरा हो गया हैं. लता मंगेशकर ने अपने जीवन में 50 हज़ार से ज्यादा गाने गए हैं. संगीत की दुनिया की वें सर्वोच्च शख्सियत थी, कोई ऐसा सम्मान नहीं था जो उन्हें न मिला हो. लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था. उनके पिताजी फेमस मराठी थिएटर आर्टिस्ट, मराठी और कोंकणी म्यूजिशियन और क्लासिकल सिंगर थे. लता मंगेशकर का बचपन का नाम हेमा था, और वो अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं. आइए आज उनकी पुण्यतिथि पर उनके जीवन के कुछ यादगार पल तस्वीरों में देखें.
1/8
लता मंगेशकर की पहली परफॉरमेंस
2/8
लता मंगेशकर की पहली रिकॉर्डिंग
TRENDING NOW
3/8
पहले गाने के लिए सिर्फ 25 रुपए फीस
4/8
1948 में मिला पहला फ़िल्मी ब्रेक
5/8
1958 में मिला पहला अवार्ड
6/8
1955 में बनी म्यूजिक डायरेक्टर
7/8