निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश की वित्‍त मंत्री हैं. गुरुवार को निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की शादी (Nirmala Sitharaman Daughter Wedding) इतने साधारण तरीके से हुई कि कानोंकान भी लोगों को खबर नहीं हुई. ये शादी बेंगलुरु के एक होटल में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में हुई. इस शादी में न तो कोई राजनीतिक हस्‍ती शामिल हुई और न ही कोई वीआईपी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन शादी होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्‍त चर्चा है. ट्विटर पर #Nirmala Sitharaman ट्रेंड कर रहा है. तमाम लोगों के बीच ये जानने की उत्‍सुकता बढ़ गई है कि आखिर कौन है वो शख्‍स जो देश की वित्‍त मंत्री का दामाद (Who is Nirmala Sitharaman’s Son-in-Law ) बना है. आइए आपको बताते हैं निर्मला सीतारमण के दामाद के बारे में.

जानिए कौन हैं वित्‍त मंत्री के दामाद

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद का नाम है प्रतीक दोशी (Pratik Doshi). प्रतीक दोशी मूलरूप से गुजरात के रहने वाले हैं और पीएमओ (PMO) प्रधानमंत्री कार्यालय में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर के तौर पर कार्यभार संभाल रहे हैं. साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे, तब प्रतीक दिल्‍ली आ गए थे. 2019 में वे संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोट हो गए.

दोशी ने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन किया है. उनका पीएम नरेंद्र मोदी से पुराना नाता है. गुजरात में पीएम मोदी के मुख्‍यमंत्री कार्यकाल के दौरान प्रतीक दोशी मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में शोध सहायक (Research Assistant) के रूप में काम कर चुके हैं.

पीएमओ की वेबसाइट के मुताबिक, दोशी पीएमओ के रिसर्च और स्ट्रैटेजी विंग को देखते हैं और उनकी भूमिका भारत सरकार (बिजनस अलॉकेशन) नियम, 1961 के संदर्भ में पीएम को सचिवीय सहायता प्रदान करना है, जो रिसर्च और स्ट्रैटेजी तक सीमित नहीं है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें