Nipah Virus In Kerala: केरल में निपाह वायरस के खौफ में जी रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. केरल सरकार का कहना है कि 61 लोगों का सैंपल रिजल्ट नेगेटिव आया है और इसी के साथ कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया. निपाह का आखिरी केस 15 सितंबर को दर्ज किया गया था और उसके बाद से कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेकंड वेव की संभावना कम

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि 16 सितंबर के बाद से निपाह का कोई नया केस रिपोर्ट नहीं किया गया है, ऐसे में कहा जा सकता है कि इस वायरस की सेकंड वेव आने की संभावना कम है, लेकिन पक्की रिपोर्ट के लिए अभी इंतजार करना होगा. तब तक सेंट्रल टीम्स सर्वे के लिए आवास स्थानों पर मौजूद रहेंगी. 

चमगादड़ों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि 15 सितंबर के बाद से निपाह वायरस का कोई केस सामने नहीं आया है और अभी स्थिति नियंत्रण में है. बता दें कि 36 चमगादड़ों के सैंपल पुणे के National Institute of Virology (NIV) में टेस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं ताकी मैमल में इनकी उपस्थिति पता चल सके. 

बरतनी होगी सावधानी

हालात के देखते हुए सभी लोगों को सावधानी बरतनी होगी, हालांकि स्थिति में सुधार है लेकिन गाइडलाइन का पालन करना होगा. मंत्री का कहना है कि वायरस का इनक्यूबेशन पीरियड 21 दिनों का होता है और गाइडलाइन के मुताबिक पॉजिटिव केस आने की अवधी 42 दिनों की है. बता दें कि लास्ट पॉजिटिव केस से 42 दिनों के दोहरे इनक्यूबेशन पीरियड को वो पीरियड माना जाता है जिसके दौरान सावधानी बरतना बेहद जरुरी होता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें